नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के नेता व सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को राज्यसभा में उत्तर प्रदेश से जुड़े मामले को उठाते हुये योगी सरकार को कठघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि पूरा जीवन देश के लिये लगा देने वाले पर यूपी सरकार ने देशद्रोह का मुकदमा कर दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुये आप नेता संजय सिंह ने कहा कि मैंने ये मुद्दा आज सदन में उठाया और 12 पार्टियों ने इसका समर्थन किया और सभापति ने मुझे आश्वासन भी दिया.


अत्याचार के मुद्दे उठाने पर देशद्रोह का मुकदमा


संजय सिंह ने कहा कि ये देशद्रोह का मुकदमा मेरे ऊपर क्यों किया? क्योंकि मैंने ब्राह्मणों के ऊपर, दलितों के ऊपर हो रहे अत्याचार का मुद्दा उठाया. पत्रकारों के ऊपर हो रहे हमले का मुद्दा उठाया, राज्य में कोरोना को लेकर हो रहे भ्रषटाचार का मुद्दा उठाया.


योगी सरकार पर जातिवाद का आरोप


आप सांसद ने यूपी सरकार पर जातिवाद का आरोप लगाते हुये कहा कि मैंने एक सर्वे कराया, जिसमें पूछा कि सरकार ठाकुरवादी है, उसमें 63 फीसदी लोगों ने इसका समर्थन किया. उन्होंने कहा कि योगी जी जातिवाद देशद्रोह है, उसके खिलाफ आवाज उठाना देशद्रोह नहीं.


संजय सिंह ने चुनौती भरे अंदाज में कहा कि आप चाहे जितने मुकदमे कर दो लेकिन योगी जी ये मत सोचना की मैं अपनी आवाज़ नहीं उठाऊंगा. सिंह ने बताया कि सपा, कांग्रेस, शिवसेना, एनसीपी, डीएमके, सीपीआई, समेत 12 दलों ने मेरा समर्थन किया. सभापति जी ने भी जांच कराने का आश्वासन दिया है.


लखनऊ जाकर गिरफ्तारी दूंगा


आप नेता ने कहा कि मैं 20 तारीख को लखनऊ जाकर अपनी गिरफ्तारी दूंगा. पहले सुबह सदन जाकर अपनी उपस्थिति दर्ज करके फिर लखनऊ जाऊंगा, क्योंकि मुझे पता है वहां मुझे गिरफ्तार कर लेंगे. सिंह ने कहा कि आज मुझे देशद्रोही कहा जा रहा है, लेकिन लोकतंत्र में इसका जवाब जनता देगी. जिन्होंने देश तोड़ने का काम किया वो देशद्रोही नहीं और हम देशद्रोही.


गौरतलब है कि बीते पखवाड़े आप सांसद संजय सिंह ने यूपी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने राज्य में कानून-व्यवस्था को लेकर योगी सरकार पर ताबड़तोड़ हमले किये. यही नहीं, आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि उनके दफ्तर पर सरकार ने ताला डाल दिया. इसके अलावा संजय सिंह पर यूपी में कई मुकदमे भी दर्ज किये गये हैं.


ये भी पढ़ें.


नौकरियों को लेकर सीएम योगी का बड़ा फैसला, तीन महीने में भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी, 6 महीने में मिलेगा नियुक्ति पत्र


मुगलों से होता है गुलामी का एहसास, आगरा म्जूजियम का नाम बदलने से युवाओं को मिलेगा संदेश- मोहसिन रजा