(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए AAP नेता सोमनाथ भारती
अमेठी के जगदीशपुर थाना के इंचार्ज राजेश सिंह ने बताया कि आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को उनके यूपी के अस्पतालों पर दिए गए विवादित बयान को लेकर गिरफ्तार किया गया है.
लखनऊ: आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. भारती ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. उन्हें रायबरेली से गिरफ्तार किया गया था.
सोमनाथ भारती ने ट्विटर पर लिखा, ''यह जानकर हैरान हूं कि मेरी जमानत की अर्जी 13 जनवरी तक लंबित रखी गई है, मुझे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.''
Shocked to learn that my bail application has been kept pending till 13th January n I am sent to judicial custody of 14 days.
— Adv. Somnath Bharti (@attorneybharti) January 11, 2021
ये है पूरा मामला
अमेठी के जगदीशपुर थाना के इंचार्ज राजेश सिंह ने बताया कि आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को उनके यूपी के अस्पतालों पर दिए गए विवादित बयान को लेकर गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ जगदीशपुर कोतवाली में धारा 505 और 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इन्होंने जगदीशपुर में विवादित और भड़काऊ भाषण दिया था. इनके खिलाफ समाजिक कार्यकर्ता सोमनाथ साहू ने मुकदमा दर्ज कराया था. इसी कारण इन्हें गिरफ्तार किया गया है.
इससे पहले सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकी गई और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सोमनाथ भारती ने उत्तर प्रदेश की महिलाओं का अपमान किया है. सोमनाथ भारती इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. पुलिस ने स्याही फेंकने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें: