लखनऊ: आम आदमी पार्टी के विधायक और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. भारती ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. उन्हें रायबरेली से गिरफ्तार किया गया था.


सोमनाथ भारती ने ट्विटर पर लिखा, ''यह जानकर हैरान हूं कि मेरी जमानत की अर्जी 13 जनवरी तक लंबित रखी गई है, मुझे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.''






ये है पूरा मामला


अमेठी के जगदीशपुर थाना के इंचार्ज राजेश सिंह ने बताया कि आप पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को उनके यूपी के अस्पतालों पर दिए गए विवादित बयान को लेकर गिरफ्तार किया गया है. उनके खिलाफ जगदीशपुर कोतवाली में धारा 505 और 153 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. इन्होंने जगदीशपुर में विवादित और भड़काऊ भाषण दिया था. इनके खिलाफ समाजिक कार्यकर्ता सोमनाथ साहू ने मुकदमा दर्ज कराया था. इसी कारण इन्हें गिरफ्तार किया गया है.


इससे पहले सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकी गई और मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि सोमनाथ भारती ने उत्तर प्रदेश की महिलाओं का अपमान किया है. सोमनाथ भारती इन दिनों उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. पुलिस ने स्याही फेंकने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है.


ये भी पढ़ें:



योगी आदित्यनाथ को फिर मिली जान से मारने की धमकी, इस बार एके-47 से अंजाम देने की चेतावनी


Farmers Protest: राकेश टिकैत की चेतावनी, 26 जनवरी को परेड में एक तरफ चलेंगे टैंक, दूसरी तरफ ट्रैक्टर