Lakhimpur Kheri incident: लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में नेताओं का पहुंचना जारी है. वहीं, आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा व चार अन्य विधायक समेत 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ये सभी घटनास्थल पर जाने की कोशिश कर रहे थे. सभी की निघासन थाना इलाके से गिरफ्तारी हुई है. सभी को पुलिस लाइन लाया गया है. राघव चड्ढा ने खुद ट्वीट कर ये जानकारी दी है.
केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी की मांग
पीड़ितों से मिलने जा रहे आप के इस प्रतिनिधि मंडल में पंजाब मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा और विपक्ष के नेता हरपाल सिंह चीमा समेत तीन अन्य विधायक भी थे. वहीं, इस दौरान चड्ढा ने सरकार पर निशाना साधा. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय मंत्री और उनके बेटे की गिरफ्तारी की मांग की.
लखीमपुर जा सकते हैं राहुल गांधी
वहीं, दूसरी तरफ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज लखीमपुर खीरी जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस ने यूपी सरकार से लखीमपुर खीरी में मारे गए किसान प्रदर्शनकारियों के परिजनों से मिलने की इजाजत मांगी थी. जिसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने इनकार कर दिया है. लखीमपुर खीरी मामले को लेकर कांग्रेस यूपी सरकार पर चौतरफा दबाव बनाए हुए है. राहुल गांधी आज सुबह 10 बजे दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
ये भी पढ़ें.
Lakhimpur Kheri News: लखीमपुर खीरी में इंटरनेट सेवा बहाल, जानें- अब कैसा है इलाके का हाल