किसान संकल्प यात्रा: उत्तराखंड में भगवंत मान ने किए लुभावने वादे, कहा- सत्ता में आते ही किसानों को देंगे बिजली मुफ्त
रूद्रपुर में किसान संकल्प यात्रा लेकर पहुंचे आप सांसद भगवंत मान ने कई लुभावने वादे किए. उन्होंने कहा कि अगर उत्तराखंड में आप की सरकार आती है तो किसानों को 24 घंटे बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी.
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आ रहा है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां वोटर को लुभाने में लग गयी हैं. हाल ही में केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा उत्तराखंड के दौरे पर आये थे. वहीं अब आम आदमी पार्टी के पंजाब सांसद भगवंत मान भी उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर जिले पहुंचे हैं. सांसद भगवंत मान रूद्रपुर में किसान संकल्प यात्रा लेकर पहुंचे.
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आप की सरकार आने पर किसानों को 24 घंटे बिजली मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने कृषि कानून को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोल. उन्होंने तीनों काले कृषि कानूनों को किसानों की मौत का वारंट बताते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार द्वारा बनाये गए तीनो कानूनों को उत्तराखंड में लागू नहीं होने देगी.
‘आप’ की सरकार आने पर बंद पड़ी शुगर मिलों को 90 दिनों के भीतर शुरू किया जाएगा
सांसद भगवंत मान ने यह भी कहा कि अगर उत्तराखंड में आप की सरकार आती है तो उत्तराखंड में बंद पड़ी शुगर मिलों को 90 दिनों के भीतर दोबारा शुरू कराया जायेगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली में किसान कृषि कानून को लेकर एक साल से आंदोलन कर रहे हैं और लगभग 700 किसान मौत के शिकार हो चुके हैं, मगर केंद्र सरकार किसानों की सुध नहीं ले रही है, बल्कि उद्योगपति को फायदा पहुंचा रही है.
उत्तराखंड के किसानों को फसल खराब होने पर दिया जाएगा मुआवजा
संकल्प यात्रा के दौरान भगवंत मान ने कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आते ही किसानों की फसल खराब होने पर उत्तराखंड के किसानों को दिल्ली की तर्ज पर 50 हजार रूपये प्रति हेक्टेयर के हिसाब से मुआवजा दिया जायेगा. भगवंत मान के रोड शो में आप कार्यकर्ताओं के साथ-साथ स्थानीय किसानों और लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.
ये भी पढ़ें
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने किया ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पांच सदस्य गिरफ्तार