अयोध्या: उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीतिक जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. अयोध्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार में जातियां देखकर न्याय दिया जा रहा है और हर अपराधी के ऊपर कार्रवाई करने से पहले उसकी जाति देखी जा रही है. इसका उदाहरण हाथरस के साथ-साथ बलिया भी है जहां हत्या के आरोपी बीजेपी नेता के साथ पूरी सरकार और वहां का भाजपा विधायक खड़ा रहा. इसलिए आम आदमी पार्टी जाति कि नहीं जनता की सरकार चाहती है.
वहीं गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने अयोध्या में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यूपी सरकार का बचाव किया और कहा कि उत्तर प्रदेश में कोई भी बख्शा नहीं जाता. चाहे वह अपना हो या पराया हो. जो भी कोई हो जिसने कानून हाथ में लिया उस पर सख्त से सख्त कानूनन कार्रवाई होगी. संगठन की कार्रवाई होगी यह बात आप लोग भी जानते हैं और पूरा उत्तर प्रदेश भी जानता है.
योगी राज में जातियां देखकर न्याय दिया जा रहा है- संजय सिंह
संजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में आदित्यनाथ जी के राज में जातियां देखकर न्याय दिया जा रहा है. बलात्कारी की जाति देखी जा रही है, हत्यारे की जाति देखी जा रही है, गुंडा और माफिया की जाति देखी जा रही है और हम लोगों ने देखा कि किस बेशर्मी के साथ हाथरस के कांड में बलात्कारियों के पक्ष में पूरी की पूरी योगी सरकार खड़ी रही. हमने देखा किस बेशर्मी के साथ बलिया में एक हत्यारे बीजेपी के नेता के साथ पूरी की पूरी सरकार और उनका विधायक खड़ा रहा. उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी को जातियों की नहीं जनता की सरकार चाहिए और इस बात को लेकर हम पूरे प्रदेश में अपना संदेश पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की बैठक में देर से पहुंचे DM-SP, सोशल डिस्टेंसिंग की भी उड़ी धज्जियां