UP Politics: कानपुर घटना पर AAP ने की 'बुलडोजर आहुति यज्ञ', संजय सिंह ने तालिबान से की योगी सरकार की तुलना
Kanpur News: आप नेता संजय सिंह ने लखनऊ में आम आदमी पार्टी के दफ्तर में महाशिवरात्रि के अवसर पर बुलडोजर आहुति यज्ञ किया. इस दौरान उन्होंने खिलौना रूपी बुलडोजर की आहुति दी.
UP News: उत्तर प्रदेश में बुलडोजर (Bulldozer) को लेकर सियासत गर्माने लगी है. कानपुर देहात में अतिक्रमण हटाने के दौरान मां बेटी की जलकर हुई मौत मामले के बाद विपक्ष अब इस मुद्दे को लेकर सीएम योगी (Yogi Adityanath) सरकार को कठघरे में घेरने की कोशिश में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने लखनऊ में प्रदेश कार्यालय पर यज्ञ का आयोजन किया जिसमें महाशिवरात्रि के अवसर उन्होंने बुलडोजर की आहुति दी.
आप नेता संजय सिंह ने लखनऊ में आम आदमी पार्टी के दफ्तर में महाशिवरात्रि के अवसर पर बुलडोजर आहुति यज्ञ किया. इसकी तस्वीरें पार्टी की ओर से आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी शेयर की है. इन तस्वीरों में आप नेता पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठे हैं. इस यज्ञ में खिलौना रुपी बुलडोजर की आहुति दी गई. इन तस्वीरों के साथ आप ने लिखा, "ग़रीब की झोपड़ी उजाड़ने वाले आदित्यनाथ के मौत के बुलडोज़र की महाशिवरात्रि के अवसर पर प्रदेश कार्यालय लखनऊ पर सांसद संजय आजाद सिंह समेत AAP पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने "बुलडोजर आहुति यज्ञ" करके आहुति दी.
संजय सिंह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर आदित्यनाथ का ये मौत का बुलडोजर चल रहा है, गरीबों को कुचल रहा है. प्रशासन ने इनकी झोपड़ी में आग लगाई. कानपुर देहात में जो घटना हुई है इस घटना की कल्पना आप यूपी में नहीं कर सकते, ऐसी घटना आप तालिबान में सोच सकते हैं. सीएम योगी आदित्नयाथ यूपी को तालिबान बनाना चाहते हैं. ये विनाश का बुलडोजर है. इस बुलडोजर को तोड़कर फेंकना पड़ेगा. ये संस्कृति बहुत खतरनाक है. इसका खामियाजा हर किसी को भुगतना पड़ेगा. इस परिवार को न्याय भी नहीं मिला है.
आपको बता दें कि इससे पहले आप नेता संजय सिंह ने कानपुर देहात में मां-बेटी की मौत के बाद पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी. इस दौरान भी उन्होंने यूपी सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए थे. संजय सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ की सरकार के अधिकारियों ने पहले पीड़ित का घर तोड़ा, मंदिर तोड़ा और फिर उन्हें जलाकर मार दिया.
ये भी पढ़ें- UP Politics: क्या कई सपा नेता होंगे बीजेपी में शामिल? ओम प्रकाश राजभर के दावे पर भूपेंद्र चौधरी ने दिए संकेत