Prayagraj Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज (Prayagraj) में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने यूपी की कानून व्यवस्था पर बड़ा हमला बोला है. उमेश पाल हत्याकांड की साजिश गुजरात के अहमदाबाद के साबरमती जेल में बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद द्वारा रचे जाने के आरोपों पर उन्होंने कहा कि गुजरात और यूपी दोनों प्रदेशों में बीजेपी की ही सरकारें हैं. इसलिए इसका जवाब बीजेपी के नेताओं ही देना चाहिए. 


आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि बीजेपी को शर्म आनी चाहिए कि पीएम मोदी के राज्य में अतीक अहमद जेल में बैठकर हत्या करवा रहे हैं. आम आदमी पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि उमेश पाल शूटआउट केस में जो भी दोषी हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. यह कार्रवाई खानापूर्ति के लिए नहीं होनी चाहिए बल्कि निष्पक्ष रुप से कार्रवाई होनी चाहिए.


संजय सिंह ने आगे कहा कि अगर नीचे के लोगों को मार दिया जाए और ऊपर के लोगों को छोड़ दिया जाएगा तो सरकार की मंशा पर भी सवाल उठेंगे. संजय सिंह ने कानून और विधि सम्मत सख्त से सख्त कार्रवाई की यूपी सरकार से मांग की है और यह भी कहा है कि यह कार्रवाई सिर्फ वाहवाही लूटने और ड्रामा दिखाने के लिए नहीं होनी चाहिए.


'हर जिले में बच्चियों के साथ हो रही रेप की घटनाएं'

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि यूपी सरकार कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त होने के दावे करती है लेकिन हर जिले में बच्चियों के साथ रेप की घटनाएं हो रही हैं. हत्याओं का सिलसिला नहीं थम रहा है. यूपी में अपराध चरम पर है और ऐसे वीडियो आते हैं कि कोई आईपीएस अधिकारी या दारोगा महिला को मारता है. पुलिस के बड़े अधिकारी वीडियो कॉल कर रिश्वत मांग रहे हैं ऐसे वीडियो भी सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि यूपी की कानून व्यवस्था पूरी तरह से फेल हो चुकी हैं. खास तौर पर उन्होंने सपा विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल शूटआउट कांड को लेकर प्रयागराज पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: BJP सांसद रीता बहुगुणा जोशी को बड़ी राहत, योगी सरकार जल्द लेगी धोखाधड़ी का केस वापस