मुख्यमंत्री योगी के अत्याचार से अति पिछड़े वर्ग के लोगों में भारी नाराजगी: संजय सिंह
आगामी यूपी विधानसभा चुनाव को देखते हुए आम आदमी पार्टी राज्य में अपनी जमीन तैयार करने में जुट गयी है. इस कड़ी में आप नेता संजय सिंह ने बलिया में पिछड़ा वर्ग हिस्सेदारी रैली में भाग लिया.
AAP Leader Sanjay Singh on CM Yogi: आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश मामलों के प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अत्याचार से अति पिछड़े वर्ग के लोगों में भारी ग़ुस्सा है.
शिक्षक भर्ती में पिछड़ा वर्ग को नहीं मिला लाभ
आप सांसद ने सोमवार को बलिया जिले के नगरा में पार्टी द्वारा आयोजित ‘पिछड़ा वर्ग हिस्सेदारी रैली’ को संबोधित करते हुए कहा कि 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अत्याचार से अति पिछड़े वर्ग के लोगों में भारी गुस्सा है.' उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने शिक्षकों की भर्ती में पिछड़े वर्ग के लोगों को आरक्षण का लाभ नहीं दे कर संविधान का अपमान किया है.
पिछड़े वर्ग का अधिकार छीना जा रहा है
आप प्रभारी ने पिछड़े वर्ग के लोगों को भाजपा से सचेत रहने की भी सलाह दी. उन्होंने कहा कि भाजपा ने बहला फुसला कर उनका वोट हासिल करके सरकार तो बना ली लेकिन सरकार बनाने के बाद वह पिछड़े वर्ग के लोगों के अधिकारों को लगातार छीन रही है. सिंह के पिछड़े वर्ग के लोगों से एकजुट होने और भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करने की मांग की.
मुख्यमंत्री पर कसा तंज
उन्होंने मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा, 'प्रदेश सरकार के मुखिया संपत्ति जब्त करने की रोजाना धमकी देते है,जबकि लोग दैनिक इस्तेमाल की वस्तुओं के बढ़ते दामों से परेशान हैं, घर चलाना मुश्किल हो गया है. ऐसे में किसी के पास कुछ बचेगा तभी तो मुख्यमंत्री कुछ जब्त कर पाएंगे.'
ये भी पढ़ें.
अगस्त के तीसरे सप्ताह में पीएम मोदी कर सकते हैं नोएडा एयरपोर्ट का शिलान्यास