UP News: भारत जोड़ो यात्रा में AAP को नहीं मिला निमंत्रण, संजय सिंह बोले- 'रस्सी जल गई, अहंकार नहीं गया'
UP Politics: आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बिजली की प्रस्तावित बढ़ी दरों को लेकर यूपी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा मंहगी बिजली दर पर लूट का खेल बीजेपी करने जा रही है.
AAP on Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर आम आदमी पार्टी (AAP) राज्यसभा सांसद संजय (Sanjay Singh) ने निशाना साधा. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में आप को निमंत्रण नहीं दिया गया है, वहीं भारत जोड़ो यात्रा को लेकर आप सांसद ने कहा कि रस्सी जल गयी लेकिन अहंकार नहीं गया. आप सांसद सिंह ने यह बात आज शुक्रवार (13 जनवरी) को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कही. इसके साथ ही आप सांसद ने बिजली की प्रस्तावित बढ़ी दरों को लेकर यूपी सरकार को घेरा.
बिजली दर 23 फीसदी बढ़ने जा रही है
आप सांसद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा था किसानों को बिजली मुफ्त दिया जायेगा. इस घोषणा पत्र के बाद किसान बहुत खुश हुए थे और बीजेपी नेताओं ने भी चुनावी रैलियों में किसान बिजली बिल को लेकर खुल कर प्रचार किया था. अब सरकार 23 फीसदी तक बिजली दर बढ़ने जा रही है, इससे किसान और घरेलू उपभोक्ता को कितना परेशानी होगी. भ्रष्टाचार के चलते आज बिजली की कीमत बढ़ने जा रही है, मंहगी बिजली दर पर लूट का खेल बीजेपी करने जा रही है.
विदेशी कोयले का किया जा रहा है इस्तेमाल
देश में कोयले का उत्पादन 30%बढ़ा है, भारत सरकार अपने करीबी मित्र अडानी को लाभ देने का काम कर रही है. हिंदुस्तान में होने वाले कोयले की जगह विदेशी कोयले का इस्तेमाल किया जा रहा है. उत्तर प्रदेश में बिजली उपभोक्ताओं से 25 हजार 133 करोड़ रुपये ज्यादा बिजली दर वसूला गया है. आम आदमी पार्टी वादा खिलाफी को लेकर उत्तर प्रदेश में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेगी. 23 जनवरी को लखनऊ में और 27 जनवरी को अभी जिला इकाइयों पर प्रदर्शन किया जाएगा.
UP Politics: शिवपाल यादव को लेकर ओम प्रकाश राजभर का सबसे बड़ा दावा, अखिलेश पर लगाया गंभीर आरोप