Lok Sabha Election 2024: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह जेल से बाहर आने के बाद लगातार केंद्र सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जोरदार हमले कर रहे हैं. इस बीच उन्होंने एक 14 साल पुरानी घटना का जिक्र किया है, जिसमें उन्हें जेल तक जाना पड़ा था. उन्होंने इसका एक वीडियो भी शेयर किया. 


आप सांसद संजय सिंह ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साल 2010 की पुरानी घटना का वीडियो शेयर किया, जो सुल्तानपुर में हुए एक आंदोलन का बताया जा रहा है. जिसमें हजारों की संख्या में लोग इंकलाब जिदाबाद के नारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि ये वीडियो उस वक्त का है जब वो जेल से बाहर आए थे.


संजय सिंह ने शेयर किया वीडियो
संजय सिंह ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, '2010 सुल्तानपुर के जिला प्रशासन ने गरीबों की दुकानें उजाड़ दी थी विरोध करने पर मुझे जेल भेज दिया गया था. जेल से बाहर आया तो फिर ये आंदोलन हुआ और ग़रीबों को फिर दुकाने लगाने की इजाज़त मिली. लड़ोगे तो अधिकार मिलेगा. झुकोगे तो लानत मिलेगी.



लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी बेहद कठिन दौर से गुजर रही हैं. पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले मामले में दिल्ली की जेल में बंद हैं और बीजेपी लगातार उन पर इस्तीफा देने की दबाव बना रही है. यही नहीं आप के पहली पंक्ति के नेता जेल में हैं, इस मामले की आंच कई दूसरे नेताओं पर भी आ सकती है. 


UP Weather Today: यूपी में बदला मौसम, तेज हवाओं के साथ बारिश और ओले गिरने की चेतावनी, इन जिलों में अलर्ट


संजय सिंह को हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से ज़मानत मिली है जिसके बाद वो जेल से बाहर आए हैं. संजय सिंह के आने के बाद आम आदमी पार्टी को थोड़ा बूस्टर मिला है. संजय सिंह भी लगातार अपनी बात को मज़बूती के साथ उठा रहे हैं. आप नेता ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले में फंसाया गया है. उनके खिलाफ कई-कई बयान दर्ज किए गए लेकिन दो को ही कोर्ट में पेश किया गया.