UP Politics: आप सांसद संजय सिंह बोले- 'मणिपुर की घटना के लिए पीएम जिम्मेदार, राज्यसभा और लोकसभा में दें जवाब'
Manipur Violence: आप सांसद संजय सिंह ने मणिपुर को लेकर पूछा, पीएम मोदी 90 दिनों तक आपने इस जगह का भ्रमण नहीं किया. देश के कोने-कोने में नहीं घूमेंगे लेकिन विदेश में जाएंगे.
![UP Politics: आप सांसद संजय सिंह बोले- 'मणिपुर की घटना के लिए पीएम जिम्मेदार, राज्यसभा और लोकसभा में दें जवाब' AAP MP Sanjay Singh said PM is responsible for Manipur incident answer in Rajya Sabha and Lok Sabha UP Politics: आप सांसद संजय सिंह बोले- 'मणिपुर की घटना के लिए पीएम जिम्मेदार, राज्यसभा और लोकसभा में दें जवाब'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/24/2cdfb062b78ea40e70569c70cb3174f41690165153057275_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Manipur Violence News: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने गाजियाबाद (Ghaziabad) में मेरठ मंडल (Meerut) की कार्यकारिणी बैठक में हिस्सा लिया. इस बैठक में मेरठ मंडल के कई जिलों के पदाधिकारी शामिल हुए. इसके बाद संजय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए मणिपुर की घटना (Manipur Violence) 140 करोड़ देशवासियों के लिए शर्म की बात बताया और दिल्ली को लेकर लाए गए अध्यादेश को लेकर भी बात की.
आप सांसद संजय सिंह ने मणिपुर की घटना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा कि 90 दिनों तक आपने इस जगह का भ्रमण नहीं किया. देश के कोने-कोने में नहीं घूमेंगे लेकिन विदेश में जाएंगे तो इसका जिम्मेदार प्रधानमंत्री हैं. दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराई गई, ये घटना तालिबान में तो हम मान सकते हैं लेकिन हिंदुस्तान में हुई है, जो बेहद शर्मनाक है. मणिपुर की घटना में मुख्यमंत्री को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए था. उन्होंने मांग की कि प्रधानमंत्री जी सदन में आएं राज्यसभा और लोकसभा दोनों सदनों में मणिपुर की घटना पर जवाब दें.
अध्यादेश को लेकर उठाए सवाल
संजय सिंह ने इस दौरान दिल्ली को लेकर लाए गए अध्यादेश को लेकर भी हमला बोला और कहा कि जो बिल लाए हैं वो असंवैधानिक है. बेंगलुरु में हमारी मीटिंग हुई 26 दल शामिल हुए, इंडिया संगठन बनाया मोदी जी ने 38 दल के साथ बैठक की, लेकिन 26 दल ऐसे थे जिनका एक भी सांसद नहीं है. 2024 में इंडिया संगठन मजबूती से लड़ेगा और जीतेगा.
बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
आम आदमी पार्टी भ्रष्टाचार मिटा देगी. अब वह कई दलों के साथ है जिन पर वो भ्रष्टाचार के आरोप लगाते थे. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था एक भी भ्रष्टाचारी नहीं बचेगा, लेकिन आज वह सभी भ्रष्टाचारियों को अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं. 2014 के बाद से भाजपा में कई भ्रष्टाचारी नेता आए हैं जिनका उन्होंने नाम भी बताया. 2024 में इंडिया मजबूती से लड़ेगा. हमारा देश वसुधैव कुटुम्बकम् का देश है, लेकिन यह सरकार हिंसा फैला रही हैं और हम भी अपने संगठन का विस्तार कर रहे हैं. सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं मजबूती से अपनी अपनी बात रखें.
ये भी पढ़ें- Gyanvapi Masjid Survey: ज्ञानवापी सर्वे मामले में हाईकोर्ट में कैविएट दाखिल, राखी सिंह ने की ये अपील
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)