AAP सांसद संजय सिंह की मुश्किलें नहीं हुईं कम, कोर्ट ने दिया गिरफ्तार कर पेश करने का निर्देश
Rajya Sabha सांसद और AAP के नेता Sanjay Singh की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. UP की एक कोर्ट ने उनको गिरफ्तार कर पेश करने का निर्देश दिया है.
![AAP सांसद संजय सिंह की मुश्किलें नहीं हुईं कम, कोर्ट ने दिया गिरफ्तार कर पेश करने का निर्देश AAP MP Sanjay Singh troubles have not reduced court has given order to arrest him and present him AAP सांसद संजय सिंह की मुश्किलें नहीं हुईं कम, कोर्ट ने दिया गिरफ्तार कर पेश करने का निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/01/2068375f530ca6186464e9adef5ffd011722500109337645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanjay Singh News: उत्तर प्रदेश स्थित सुल्तानपुर के एक मामले में आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह, समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक और प्रवक्ता अनूप संडा की मुश्किलें कम नहीं हुईं हैं. राज्यसभा सांसद संजय सिंह,सपा प्रवक्ता और पूर्व विधायक अनूप संडा सहित सभी के खिलाफ एनबीडब्ल्यू का आदेश बरकरार है.
कोर्ट ने सभी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का निर्देश दिया है. हाईकोर्ट में याचिका पेंडिंग होने को आधार बनाकर कार्यवाही रोकने के लिए अर्जी दी गई थी.
आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह समेत अन्य ने भी पूर्व में अर्जी दी थी. अब 28 अगस्त को इस मामले में सुनवाई होगी. स्पेशल एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट जज एकता वर्मा की अदालत से सभी दोषियों की अपील खारिज होने के बाद सम्बंधित कोर्ट में बीते नौ अगस्त को ही समर्पण करना था.
जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर पायलट बाबा का निधन, पाकिस्तान से युद्ध में लिया था हिस्सा
अभी तक किसी ने नहीं किया सरेंडर
फिलहाल अभी तक किसी ने भी सरेंडर नहीं किया है. लगातार मौका मांगा जा रहा है. सभी दोषी कोई न कोई बहाना लेकर कोर्ट में सरेंडर कर जेल जाने से बच रहे हैं.
मपी-एमएलए विशेष मजिस्ट्रेट की अदालत ने आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सांसद व राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह,पूर्व सपा विधायक अनूप संडा समेत छह आरोपियों को करीब डेढ़ वर्ष पूर्व दोषी ठहराया था. कोर्ट ने सभी को तीन-तीन माह के कारावास एवं डेढ़-डेढ़ हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई थी. करीब 23 वर्ष पूर्व बिजली -पानी समेत अन्य समस्याओं के विरोध में सड़क पर जाम लगाने,धरना प्रदर्शन करने पर केस दर्ज हुआ था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)