नई दिल्ली, एजेंसी। आम आदमी पार्टी से राज्य सभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) के अध्यक्ष को पत्र लिखा. इस पत्र में उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार में कथित तौर पर दलितों के उत्पीड़न के मुद्दे को उठाया. इस दौरान सिंह ने दावा किया कि पिछले कुछ महीनों में दलितों के खिलाफ अपराध बढ़े हैं.


उन्होंने आयोग से इस मामले में हस्तक्षेप करने को कहा. संजय सिंह ने कहा, 'इस समुदाय को हिंसा से बचाने के लिए सुरक्षा देना और कड़ी कार्रवाई करना जरूरी है। इसलिए मैं आपसे कड़े कदम उठाने और इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध करता हूं.'


गत दिनों कई मामले आए सामने
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों में दलित समुदाय के प्रति हिंसा या अपराध के कई मामले सामने आए हैं. इनमें हाथरस का गैंगरेप मामला प्रमुख है. यह मामला सुर्खियों में भी रहा. यहां तक इस मामले से गुस्साए दलित समाज के करीब 250 लोगों ने धर्म परिवर्तन भी कर लिया. इसी तरह प्रदेश के अन्य जनपदों में कई ऐसे अपराध रिपोर्ट हुए, जिनमें दलितों पर अत्याचार की बात सामने आई.


ये भी पढ़ेंः


यूपीः दाढ़ी रखने पर दारोगा को निलंबित करने का मामला गरमाया, दारुल उलूम ने लगाया ये आरोप

मेरठः कैरम बोर्ड के कारखाने में भीषण आग, धमाके में फटे अंदर रखे सिलेंडर