प्रयागराज. हाथरस मामले पर संगम नगरी प्रयागराज में प्रदर्शन कर रही आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह को पुलिस हिरासत में लेने के बाद एक पुलिस इंस्पेक्टर द्वारा उनसे बदसलूकी किये जाने और आपत्तिजनक हरकत किये जाने का वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि पुलिस इंस्पेक्टर पहले अनीता सिंह के सीने पर दो बार हाथ मारता है. उसके बाद उनके हाथ को टच करता है और बाद में कई बार बालों को सहलाता नज़र आ रहा है.
पुलिस इंसपेक्टर पर बदसलूकी का आरोप
सांसद संजय सिंह की पत्नी ने भी पुलिस इंस्पेक्टर पर गलत इरादे से बार बार छूने, बालों को सहलाने और बदसलूकी करने का आरोप लगाया है. उन्होंने साफ़ तौर पर कहा है कि जब एक सांसद की पत्नी के साथ सरेआम पुलिस इंस्पेक्टर इस तरह की हरकतें कर रहा है तो ऐसे अधिकारी किसी मामले में पीड़ित महिलाओं के साथ अकेले में क्या हरकत करते होंगे? आम आदमी पार्टी ने भी पुलिस इंस्पेक्टर पर सांसद की पत्नी अनीता सिंह के साथ आपत्तिजनक हरकत किये जाने और गलत इरादे से बार बार छूने का गंभीर आरोप लगाते हुए इस पर कड़ा एतराज जताया है और वीडियो के साथ बड़े अफसरों व सीएम से शिकायत करने की बात कही है.
प्रदर्शन के दौरान हुई घटना
दरअसल यह वीडियो आज दोपहर प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके का है. यहां आम आदमी पार्टी हाथरस की घटना को लेकर प्रदर्शन कर रही थी. प्रदर्शन में पार्टी सांसद संजय सिंह की पत्नी अनीता सिंह भी हाथ में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर लिए शामिल थीं. नारेबाजी करते हुए आप कार्यकर्ता जब आगे बढ़ने लगे तो उनकी पुलिस से तीखी झड़प हुई. इस दौरान भी अनीता सिंह व दूसरी महिला कार्यकर्ताओं को रोकने व गिरफ्तार करने में महिला पुलिस के साथ पुरुष वर्दी वाले भी शामिल रहे. धक्का मुक्की में महिला कार्यकर्ता सड़क पर भी गिर गईं. पुलिस ने जब अनीता सिंह समेत पैंतीस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर उन्हें प्रिजन वैन में डाला तो अनीता सिंह गेट पर खड़े होकर नारेबाजी करने लगीं. वैन में उनके ठीक पीछे सिविल लाइंस थाने के इंस्पेक्टर रवींद्र सिंह खड़े हुए थे.
अब उठ रहे हैं सवाल
सामने आए वीडियो में साफ़ नज़र आ रहा है कि इंस्पेक्टर रवींद्र ने दो बार पीछे से अनीता सिंह के सीने को टच करने की कोशिश की. वह एक बार उनका दुपट्टा भी पकड़ते हैं और उसे पीछे करते हैं. बाद में वह उनके हाथों को छूते हैं और आखिर में तो वह सारी मर्यादा ही पार कर जाते हैं. वह दो बार अनीता सिंह के सर पर हाथ रखकर बालों को सहलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. सवाल यह है कि कई महिला पुलिस कर्मियों के रहते इंस्पेक्टर रवींद्र को महिला कार्यकर्ताओं के बीच घुसने की क्या ज़रुरत थी? अगर उन्हें गिरफ्तार किये गए लोगों को जबरन वैन में डालना था तो वह पीछे क्यों गए? वीडियो में जो कुछ नज़र आ रहा है, वह कतई मर्यादित व सभ्य व्यवहार नहीं है. इसीलिये खुद सांसद की पत्नी और उनकी पार्टी ने इंस्पेक्टर के इस व्यवहार को सीधे तौर पर छेड़खानी व अश्लील हरकत जैसा बताते हुए इसे लेकर आवाज़ उठाई है.
ये भी पढ़ें.