UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में ताल ठोक रही आम आदमी पार्टी ने अपने 12 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है. आप सांसद और यूपी के प्रभारी संजय सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर ये पूरी लिस्ट शेयर की है. आप ने 8 जिलों की 12 सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है. आईए आपके बताते हैं कि पार्टी किसे कहां से टिकट दिया है. 


आप ने जारी की उम्मीदवारों की सूची


आम आदमी पार्टी की जो सूची सामने आई है उसके मुताबिक आप ने अंबेडकर नगर की कटेहरी सीट से रामबरन प्रजापति, बस्ती सदर सीट से रमेश सिंह, देवरिया की बरहज सीट से अनिल सिंह चौहान, भटपर रानी सीट से अनिल कुमार पांडे, कुशीनगर सीट से अतुल कुमार पांडे, कुशीनगर की तमकुही राज सीट से संजय राय, महाराजगंज की फरेंदा सीट से डॉ रंजन कुमार यादव,  संत कबीर नगर की धनघटा सीट से जीके सागर, इटावा से करम हुसैन, कपिलवस्तु से महेश कुमार राव, इसौली से फिरदौस बानो और लंभुआ विधानसभा सीट से पूनम कोरी को चुनावी मैदान में उतारा है. 



सात चरणों में होगा यूपी चुनाव


आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह भी यूपी में काफी समय से सक्रिय है और लगातार अपनी पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं. यूपी की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा, जिसके लिए प्रचार का शोर भी थम चुका है. आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होगा, जिसके बाद 10 मार्च का यूपी समेत सभी पांच राज्यों को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे. 


ये भी पढ़ें-


SP Manifesto: अखिलेश यादव का वादा- सरकार बनी तो महिलाओं को सरकारी नौकरी में 33% आरक्षण, मुफ्त होगी लड़कियों की शिक्षा


BJP UP Manifesto: दिव्यांगो की पेंशन बढ़ेगी, छात्राओं को स्कूटी, Govt Job में महिलाओं की संख्या दोगुनी, बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में किए ये बड़े वादे