UP Election 2022: आम आदमी पार्टी ने दो सीटों पर किया प्रत्याशियों के नाम का एलान, जनता से किया ये वादा
UP Elections: यूपी में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शामली जनपद की 2 विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है.
UP Election 2022: यूपी में होने वाले 2022 के विधान सभा सीट पर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शामली जनपद की 2 विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. तो वहीं उन्होंने दिल्ली की तर्ज पर यूपी में चुनाव लड़कर बहुमत से आने का दावा किया. पार्टी के प्रदेश सचिव ने बताया कि किसानों के बिजली का बिल माफ कर दिया जाएगा और हर यूपी के रहने वाले को बिजली की 300 यूनिट तक फ्री मिलेगी. किसानों के गन्ने का भुगतान तुरंत होगा.
शामली जनपद में एक प्रेस वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव ने बताया कि दिल्ली की तर्ज पर अब आम आदमी पार्टी यूपी के चुनाव में बहुमत के साथ सरकार बनाने का एजेंडा बनाया है, जिसको लेकर उन्होंने बताया कि दिल्ली की तरह यूपी में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार आती है तो प्रत्येक यूपी के रहने वाले व्यक्तियों को बिजली की 300 यूनिट तक फ्री दी जाएगी. तो वहीं जिन किसानों पर पहले से बिजली का बकाया होगा, सरकार आने पर उनको माफ कर दिया जाएगा.
दिल्ली की तर्ज पर ही मिलेगी अच्छी शिक्षा व्यवस्था
उन्होंने बताया कि अगर हमारी सरकार आती है तो किसान गन्ना डालकर शुगर मिल से अपने घर नहीं पहुंचेगा तब तक उसके अकाउंट में उसके गन्ने का भुगतान हो चुका होगा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने शामली जनपद की कैराना विधानसभा और शामली विधानसभा सीट के प्रत्याशी के नाम की भी घोषणा की. उन्होंने बताया कि कैराना विधानसभा सीट से अंकित शर्मा और शामली विधानसभा सीट से बिजेंद्र मलिक आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी होंगे. उनका कहना है कि हमारा किसी से कोई भी चुनाव में टक्कर नहीं है. हमें केवल अपने आप को जनता के बीच साबित करना है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022: शिवपाल यादव ने अखिलेश यादव पर कसा तंज, बोले- हम जब समाजवादी पार्टी में थे तो...
UP Election 2022: यूपी में महिलाओं को 40% टिकट देगी कांग्रेस, राहुल गांधी ने दी ये बड़ी प्रतिक्रिया