Uttarakhand Election 2022: AAP ने 22 सीटों पर प्रभारी नियुक्त किये, नवंबर तक सभी प्रत्याशियों का होगा एलान
AAP in Uttarakhand: उत्तराखंड चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने अपने प्रभारियों का एलान कर दिया है. साथ ही AAP का कहना है कि यही प्रभारी हमारे उम्मीदवार भी होंगे.
![Uttarakhand Election 2022: AAP ने 22 सीटों पर प्रभारी नियुक्त किये, नवंबर तक सभी प्रत्याशियों का होगा एलान AAP will declare all candidate for Uttarakhand election in November ann Uttarakhand Election 2022: AAP ने 22 सीटों पर प्रभारी नियुक्त किये, नवंबर तक सभी प्रत्याशियों का होगा एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/13/a0a97d312df433bea9f0ba7878f093e6_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
AAP in Uttarakhand Election: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव करीब आते देख आम आदमी पार्टी ने चुनावी रणनीति तेज कर दी है. आम आदमी पार्टी ने विधानसभा के प्रभारियों की नियुक्ति के जरिए टिकट के दावेदार तय कर दिए हैं. टिकट के मामले में आप दूसरी पार्टियों से आगे निकलती दिख रही है तो वहीं, प्रभारी नियुक्त करने के बाद पार्टी के अंदर बगावत भी शुरू हो गई है.
22 सीटों पर पर प्रभारी नियुक्त किये गये
आम आदमी पार्टी ने विधानसभा सीटों के लिए प्रभारी नियुक्त करके सीटों के लिए प्रत्याशी तय कर दिए हैं. अब तक पार्टी 22 विधान सभा सीटों पर प्रभारी नियुक्त कर चुकी है, जो टिकट के प्रबल दावेदार हैं. इन नेताओं को टिकट मिलना तय है. आप टिकट बंटवारे के मामले में भाजपा और कांग्रेस से आगे निकलती दिख रही है. आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया का कहना है कि, पार्टी ने चुनावों की रणनीति को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है. ऐसे में विधानसभा सीटों के लिए जो प्रभारी नियुक्त किए गए हैं, वह टिकट के दावेदार भी होंगे, यानी उन नेताओं को टिकट मिलना लगभग तय है.
नवंबर तक सभी उम्मीदवारों का होगा एलान
दिनेश मोहनिया का कहना है कि, आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में नवंबर तक सभी सीटों पर प्रत्याशियों का ऐलान कर देगी. उसी सिलसिले में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है, ताकि यह अपनी सीटों पर बेहतर तरीके से तैयारी करते रहे.
ये भी पढ़ें.
Dengue Case in Noida: नोएडा में अचानक बढ़े डेंगू के मरीज, अस्पतालों में जारी किया गया अलर्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)