नोएडा, एजेंसी। भीम सेना के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद की नवगठित राजनीतिक पार्टी ने नोएडा प्राधिकरण से श्रमिकों को संविदा पर रखने की प्रणाली समाप्त करने की शनिवार को मांग की. दलित नेता की 'आजाद समाज पार्टी' ने नोएडा प्राधिकरण के संविदा पर काम कर रहे सफाई कर्मियों के प्रदर्शन के दौरान यह मांग की. दरअसल, एक सफाईकर्मी ने कथित रूप से नौकरी जाने के डर से अपने घर में आत्महत्या कर ली थी. इस घटना के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं.


आजाद ने अपने स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शहर के सेक्टर छह में प्राधिकरण के कार्यालय के बाहर प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की और सभा को संबोधित किया. पार्टी ने नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी को एक ज्ञापन पत्र भेजकर अपनी मांग से अवगत कराया. आजाद समाज पार्टी की कोर समिति के सदस्य रवींद्र भाटी ने कहा, 'हमारी पार्टी ने मांग की है कि संविदा पर रोजगार की प्रणाली समाप्त की जानी चाहिए और नोएडा प्राधिकरण को कर्मियों की सीधे भर्ती करनी चाहिए.' उन्होंने कहा, 'मृत सफाई कर्मी के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जानी चाहिए और परिवार को मुआवजा दिया जाना चाहिए.'


सपा ने की आर्थिक मदद की मांग
उधर, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कथित रूप से आत्महत्या करने वाले संविदा पर कार्यरत सफाईकर्मी के परिवार से मुलाकात की. पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार से उसके परिवार को 20 लाख रुपए की सहायता दिए जाने की मांग की.


नौकरी जाने के डर से खुदकुशी
गौरतलब है कि नोएडा प्राधिकरण के लिए काम करने वाला एक कर्मी बुधवार शाम नोएडा के मोरना गांव में अपने घर में मृत पाया गया था. उसके परिवार का दावा है कि वह अपनी नौकरी जाने को लेकर चिंतित था. सपा के स्थानीय नेता रघुवेंद्र दुबे ने कहा, 'हम राज्य सरकार से अपील करते हैं कि वह मृतक के परिवार के एक सदस्य को नौकरी दे और परिवार की मदद के लिए 20 लाख रुपए मुआवजा दे.' इस बीच, स्थानीय पुलिस ने कहा कि मृतक के परिवार ने आत्महत्या संबंधी कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है.


ये भी पढ़ेंः


मनोज तिवारी बोले- नोएडा में फिल्म सिटी बनने से देश का सिनेमा दुनिया तक पहुंचेगा

प्रयागराज में बोले डिप्टी सीएम मौर्य- यूपी की सड़कें होंगी गड्ढा मुक्त, लापरवाही पर ठेकेदार पर होगी कार्रवाई