शादी के लिए परेशान 3 फीट के अजीम मंसूरी को आखिर मिल गई दुल्हन, हापुड़ में पूरी हुई तलाश
शामली के कैराना निवासी अजीम मंसूरी की सगाई पक्की हो गई है. 3 फीट की हाइट वाले अजीम की शादी अगले साल होने की उम्मीद है.
![शादी के लिए परेशान 3 फीट के अजीम मंसूरी को आखिर मिल गई दुल्हन, हापुड़ में पूरी हुई तलाश Aazeem Mansoori engagement confirmed wedding is expected to take place next year ANN शादी के लिए परेशान 3 फीट के अजीम मंसूरी को आखिर मिल गई दुल्हन, हापुड़ में पूरी हुई तलाश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/15182949/AzeemMansoori1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शामली. कैराना निवासी अजीम मंसूरी को आखिरकार उनकी दुल्हनिया मिल गई है. उनकी शादी की तमन्ना जल्द पूरी होने वाली है. अजीम के घरवालों ने उनकी सगाई पक्की कर दी है. 3 फीट की हाइट वाले अजीम के घरवालों ने हापुड़ पहुंचकर उसके कद वाली लड़की से उसकी सगाई पक्की कर की. अगले साल शादी होने की उम्मीद है. सगाई पक्की होने के बाद अजीम बेहद खुश हैं. उन्होंने इसके लिए एबीपी न्यूज को शुक्रिया कहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि वो शादी के बाद अपनी पत्नी को कहां लेकर जाएंगे.
पत्नी के साथ हज करने जाएंगे अजीम मोहल्ला कुआं निवासी अजीम ने सगाई पक्की होने पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं. उन्होंने बताया कि वह शादी होने के बाद अपनी दुल्हन को लेकर सबसे पहले हज करने जाएंगे.
क्या करती है लड़की हापुड़ निवासी एक व्यक्ति ने अजीम मंसूरी के पिता हाजी नसीम मंसूरी से संपर्क किया था. उन्होंने अजीम मंसूरी के कद की अपनी 27 वर्षीय लड़की से अजीम की शादी कराने का प्रस्ताव रखा. अजीम मंसूरी की होने वाली दुल्हन बीकॉम फर्स्ट ईयर की पढ़ाई कर रही है. वो कुरान शरीफ की पढ़ाई पूरी कर चुकी है. अजीम मंसूरी के कद वाली लड़की के परिजनों की ओर से शादी का प्रस्ताव आने के बाद बाद बुधवार को अजीम के पिता व उनकी मां हापुड़ पहुंची. परिजनों ने अजीम की होने वाली दुल्हन को देखा और उसकी सगाई पक्की कर दी.
एक साल बाद होगी शादी अजीम मंसूरी के चाचा निसार मंसूरी ने बताया कि फिलहाल अजीम की सगाई पक्की हो गई है. करीब 1 साल बाद अजीम मंसूरी की शादी कर दी जाएगी. उधर अजीम मंसूरी की सगाई की खबर सुनने के बाद सोशल मीडिया पर अजीम मंसूरी के चाहने वाले उनको बधाई दे रहे हैं.
अजीम के छोटे भाई मोहम्मद नईम मंसूरी ने कहा कि अजीम का रिश्ता होने पर हमें बहुत खुशी है. हम अपनी ओर से एबीपी न्यूज़ का आभार प्रकट करते हैं. जैसी अजीम भाई की हाइट है उसी के मुताबिक लड़की ढूंढी है जो बाजार में रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें:
कैराना: तीन फीट 2 इंच के अजीम मंसूरी का डांस वीडियो वायरल, शादी का प्रस्ताव मिलने पर खुशी में नाचे
यूपी: कोरोना की दूसरी लहर का असर, 8वीं तक के सभी स्कूल 11 अप्रैल तक बंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)