UP Assembly Monsoon Session: यूपी विधानसभा के मानसून सत्र की आज से शुरुआत हुई है. जैसा पहले से अंदेशा जताया जा रहा था सत्र की शुरुआत हंगामेदार रही. विधानसभा की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही समाजवादी पार्टी के तमाम विधायक विधानसभा के बाहर चौधरी चरण सिंह की मूर्ति पर आकर बैठ गये और प्रदर्शन करने लगे. अलग-अलग मुद्दों को लेकर उनके हाथ में तख्तियां थी. उन्होंने वहां जोरदार प्रदर्शन किया.
उसके बाद विधानसभा में निधन की सूचना दी गई. जिन विधायकों का कोरोना काल में निधन हुआ आज उन्हें पूरे सदन ने अपनी श्रद्धांजलि दी. हालांकि विधान परिषद में आज पूरा दिन हंगामे भरा रहा. विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होते ही समाजवादी पार्टी के सदस्य वेल में आ गए और हंगामा करने लगे और फिर जब दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो एक बार फिर हंगामे के चलते इसे स्थगित करना पड़ा.
समाजवादी पार्टी को अब्बा जान से परहेज है- योगी
इसके बाद जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधान परिषद में कोरोना काल में सरकार के कामकाज के बारे में बोल रहे थे तभी एक बार फिर 'अब्बा जान' का मुद्दा विधान परिषद में उठा. इसके बाद समाजवादी पार्टी के सदस्यों ने वेल में आकर हंगामा किया जिस पर मुख्यमंत्री ने साफ तौर पर कहा कि समाजवादी पार्टी को मुस्लिमों का वोट चाहिए लेकिन उन्हें अब्बा जान से परहेज है.
कांग्रेस ने अनोखे ढंग से आज प्रदर्शन किया
सरकार की नीतियों को लेकर प्रदर्शन केवल समाजवादी पार्टी ने ही नहीं किया बल्कि कांग्रेस ने भी अनोखे ढंग से आज प्रदर्शन किया. पार्टी के तमाम विधायक कांग्रेस कार्यालय से रिक्शा चलाकर विधानसभा पहुंचे. वहीं कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना तो पूरा ठेला लेकर विधान भवन तक आयी. इसके जरिए उन्होंने लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. अब बुधवार को सदन में सरकार इस साल का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी.
ये भी पढ़ें:
हरिगढ़ के नाम से जाना जाएगा तालों का शहर अलीगढ़? जिला पंचायत बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी