खुलेंगे बड़े राज, अब्बास अंसारी से मिलने वाले कई नेताओं के रिकॉर्ड की होगी जांच, फंस सकते हैं कई सपा नेता
अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) से चित्रकुट जेल में मिलने वालों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है. इसमें कई राज खुलने की संभावना है. वहीं कई समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं का नाम आ सकता है.
UP News: माफिया मुख्यार अंसारी (Mukhtar Ansari) के विधायक बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. बीते दिनों अब्बास अंसारी से मुलाकात कर जेल से बाहर निकल रही उनकी पत्नी निकहत अंसारी (Nikhat Ansari) को यूपी पुलिस (UP Police) ने गिरफ्तार कर लिया. अब अब्बास अंसारी से मिलने वाले कई और नेताओं की जांच हो सकती है. इसमें कई समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं का भी नाम है.
दरअसल, अब्बास अंसारी पर व्यापारी को धमकाने का आरोप है. व्यापारी की शिकायत पर ही डीएम और एसपी ने जेल में छापा मारा था. सूत्रों का दावा है कि अब्बास अंसारी जेल के अलग कमरे में रात बिताता था. पुलिस की छापेमारी में ही जेल से मिलकर बाहर निकल रही उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया था. जिसने पास मोबाइल के अलावा कई और चीजें भी बरामद हुई हैं. इस वजह से अब अब्बास अंसारी से मिलने वाले नेताओं के रिकॉर्ड निकाले जाएंगे. इसमें कई सपा नेताओं का भी नाम आने की संभावना है.
कौन है शामिल?
वहीं पुलिस अब्बास अंसारी से जुड़े कुछ लोगों की तलाश कर रही है. कौन उनके परिवार को शरण दे रहा था, कौन कमरा दिलवा रहा था और कौन कौन इसमें शामिल था, इन सभी सवालों का जवाब प्रसाशन तलाश रहा है. इसको लेकर पुलिस की जांच अभी भी जारी है. इसमें संभावना है कि सपा के कई बड़े चेहरे भी सामने आ सकते हैं. ऐसे में अगर उनका नाम आता है तो पुलिस उनपर भी शिकंजा कस सकती है.
सूत्रों का दावा है कि जेल के प्रशासनिक अधिकारियों को काफी महंगे गिफ्ट दिए थे. सूत्रों से मिला जानकारी के अनुसार इनोवा कार भी गिफ्ट में दी गई थी. जिसके बाद अब्बास अंसारी को जेल में खास सुविधाएं मिल रही थी. अब्बास अंसारी से मिलने के लिए लोग कभी भी आते थे और कभी भी जाते थे. इसके लिए कोई रोक-टोक नहीं थी और न ही कोई लिखा पढ़ी हुआ करती थी. लेकिन अब इस राज के खुलने कि संभावना है, प्रशासन जेल के रिकॉर्ड और सीसीटीवी खंगालने में लगा हुआ है.