Punjab में अपने पिता मुख्तार अंसारी के करीबियों के घर रुका था अब्बास, पुलिस को मिली ये लोकेशन
Abbas Ansari को यूपी पुलिस की कई टीमें खोज रही हैं. उनके खिलाफ एमपी एमएलए कोर्ट ने वारंट जारी किया है.
Abbas Ansari News: उत्तर प्रदेश स्थित लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट द्वारा वारंट जारी करने के बाद से फरार सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी, रविवार तक पंजाब में था. पंजाब गई यूपी पुलिस की टीम को अब्बास की लोकेशन मिली थी. पुलिस टीम को रविवार रात 11.45 बजे के आसपास अब्बास अंसारी की लोकेशन मिली थी. इस बाबत पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया और पूछताछ कर रही है. बताया गया कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है कि वह अब्बास के साथ मौजूद थे. मिली जानकारी के अनुसार अब्बास अंसारी, अपने पिता और डॉन मुख्तार अंसारी के करीबियों के घर पर मौजूद था.
फरार चल रहे सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ पुलिस की कई टीमें एक साथ दबिश दे रही हैं. लखनऊ पुलिस को सात जगहों पर दबिश के लिए भेजा गया है. इसमें गाजीपुर, राजस्थान, पश्चिम बंगाल , हैदराबाद , पंजाब, गोवा हरियाणा, छत्तीसगढ़ शामिल है. इन जगहों पर लखनऊ पुलिस लगातार दबिश दे रही है.
बताया गया कि हर टीम में 1 इंस्पेक्टर, 2 दरोगा और 7 सिपाही शामिल है. हर टीम को ACP लीड कर रहे हैं. ACP महानगर जया शांडिल्य, ACP गाजीपुर राजकुमार सिंह, ACP क्राइम पंकज श्रीवास्तव और ACP साइबर सेल दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीमें दबिश दे रही हैं. कोर्ट ने महानगर पुलिस को अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए 25 अगस्त तक का समय दिया है. माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित करने की अर्जी खारिज कर दी थी.
अब्बास अंसारी पर क्या हैं आरोप
बता दें तत्कालीन महानगर थाना प्रभारी अशोक सिंह ने 12 अक्टूबर 2019 को अब्बास अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में आरोप लगाया गया था कि अब्बास ने लखनऊ से बंदूक का लाइसेंस प्राप्त किया था और बाद में उसने इसे दिल्ली स्थानांतरित कर दिया, जहां उसने बदले हुए पते पर यह कहते हुए कई हथियार खरीदे कि वह एक प्रसिद्ध शूटर है. वर्तमान में अब्बास अंसारी मऊ विधानसभा क्षेत्र से सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के विधायक हैं.
UP Politics: यूपी BJP अध्यक्ष के नाम के एलान में क्यों हो रही है देरी? यहां जानिए वजह