Abbas Ansari News: कासगंज जेल (Kasganj Jail) में बंद मऊ से सदर विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की निगरानी और सख्त कर दी गई है. डीजी जेल आनंद कुमार ने अब्बास अंसारी की निगरानी के लिए 5 बॉडी वियर कैमरे और एक ड्रोन कैमरे के जरिए निगरानी शुरू की है. कासगंज जेल से अब्बास की निगरानी अब लखनऊ में बैठे डीजी जेल भी कर सकेंगे. कासगंज के जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि पिछले दिनों अब्बास के भाई उमर ने कासगंज जेल में अब्बास की सुरक्षा को खतरा बताया था. उमर ने शासन को लिखी चिट्ठी में कुंटू सिंह से अब्बास की जान को खतरा बताया था.


इसके चलते डीजी जेल ने अब अब्बास की निगरानी और उसकी सुरक्षा का बंदोबस्त कर दिया है. विजय विक्रम सिंह के मुताबिक अब्बास से मुलाकात का समय 40 मिनट से एक घंटा रखा गया है, लेकिन अब्बास से किसी भी व्यक्ति की मुलाकात एलआईयू और डिप्टी जेलर की निगरानी में ही की जा सकेगी. विजय विक्रम सिंह ने बताया कि अब्बास की निगरानी में लगाए जा रहे बॉडी कैमरे और ड्रोन कैमरे का बैटरी बैकअप 8 घंटे का होगा. साथ ही ड्रोन कैमरे की ट्रेनिंग के लिए लखनऊ से ट्रेनर अभी आए हैं जो यहां ड्यूटी पर तैनात कैमरा टीम को ट्रेनिंग देंगे.


अब्बास अंसारी की मुलाकात अब जेल नियमों के अनुसार होगी
अब्बास अंसारी की जेल की मुलाकात सामान्य टाइम से अलग टाइम में होंगी. सुरक्षा की दृष्टि से जेल अधीक्षक इस समय सीमा को कम भी कर सकते हैं. मुलाक़ात से पहले मुलाक़ात करने वाले की स्क्रीनिंग भी पुलिस द्वारा की जाएगी. इसके लिये कासगंज के एसपी ने पुलिस को आदेश भी कर दिए हैं.


Ayodhya News: अयोध्या में बनेगा 101 फीट ऊंचा सीएम योगी आदित्यनाथ का भव्य मंदिर! जानें- कैसा होगा स्वरूप


जेल अधीक्षक कासगंज विजय विक्रम सिंह ने बताया कि अब्बास अंसारी की सुरक्षा में लगे 6 बंदीरक्षक अलग-अलग मंडलों के कारागार से हैं. उन्होंने बताया कि अब्बास अंसारी की किसी से मुलाकात अब जेल नियमों के अनुसार जेलर और एलआईयू के देखरेख में कराई जाएगी.