Chitrakoot News: अब्बास अंसारी को चित्रकूट कारागार से कासगंज जेल में किया जाएगा शिफ्ट, जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा
Chitrakoot Jail: जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि हाई सिक्योरिटी बैरक में सिंगल व्यक्ति बंद होता है और कड़ी निगरानी रखी जाती है. उसमें सीसीटीवी कैमरे लगे होते हैं और सबकी आवाजाही नहीं होती है.
Chitrakoot News: बाहुबली मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल में शिफ्ट किया जाएगा. बता दें कि आरोपी विधायक अब्बास अंसारी इस वक्त चित्रकूट जेल में बंद है. जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने अब्बास अंसारी के स्थानांतरण की खबर की पुष्टि की है. साथ ही जिला प्रशासन भी शिफ्ट करने की तैयारियों में जुट गया है. यह फैसला इसलिए क्या गया है क्योंकि गैर कानूनी तरीके से मिलने गयी उनकी पत्नी निकहत अंसारी को गिरफ्तार किया था.
कासगंज जेल के अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि कासगंज जेल की क्षमता 1050 बंदियों की है, जिसमें वर्तमान में 980 बंदी बंद हैं. हालांकि प्रदेश की हाई सिक्योरिटी जेल में कासगंज जेल शामिल नहीं है. मगर जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह ने बताया कि यदि अब्बास अंसारी को यहां लाया जाता है तो उनको हाई सिक्योरिटी बैरक में रखा जाएगा.
हाई सिक्योरिटी बैरक में बंद होता है सिंगल व्यक्ति
जेल अधीक्षक विजय विक्रम सिंह (Vijay Vikram Singh) ने बताया कि हाई सिक्योरिटी बैरक में सिंगल व्यक्ति बंद होता है और उसकी कड़ी निगरानी रखी जाती है. उसमे सीसीटीवी कैमरे भी लगे होते हैं और वहां सबकी आवाजाही नहीं होती है. उनको सामान्य बंदी की तरह ही रखा जाएगा. इसके अलावा बंदी को कोई भी अतिरिक्त सुविधा नहीं दी जाएगी.
बता दें कि मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को गिरफ्तार कर लिया गया है, क्योंकि वो पति अब्बास अंसारी के साथ जेल में बिना लिखा पढ़ी के मुलाकात करते हुए पकड़ी गईं थी. इसके अलावा चित्रकूट जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुशील कुमार, कांस्टेबल जगमोहन समेत जेल के कई कर्मचारियों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें: Cow Love Day: योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह ने मनाया 'काऊ लव डे', गायों के बीच दिखा अनोखा अंदाज