Abbas Ansari: कड़ी सुरक्षा के बीच अब्बास अंसारी को कासगंज जेल किया गया शिफ्ट, पूरे मैनपुरी में पुलिस तैनात
Kasganj News: मैनपुरी के डीएसपी संतोष कुमार ने कहा कि अब्बास अंसारी चित्रकूट कारागार में बंद थे, जिसके बाद आज उन्हें कासगंज जेल में शिफ्ट किया गया है. जिसके बाद सुरक्षा को बढ़ा दी गई है.
Abbas Ansari News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी (Ababs Ansari) को आज सुबह चित्रकूट की जेल (Chitrakoot Jail) से कासगंज जेल (Kasganj Jail) में शिफ्ट कर दिया गया है. चित्रकूट जेल में पत्नी निकहत (Nikhat Bano) से प्राइवेट कमरे में मुलाकात का भंडाफोड़ होने के बाद प्रशासन की ओर से ये कदम उठाया गया है. अब्बास अंसारी को आज सुबह कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच जेल से बाहर निकाला गया और कासंगज शिफ्ट किया गया है.
मैनपुरी के डीएसपी संतोष कुमार ने कहा कि अब्बास अंसारी चित्रकूट कारागार में बंद थे, जिसके बाद आज उन्हें कासगंज जेल में शिफ्ट किया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मैनपुरी में पुलिस तैनात की गई है. अब्बास अंसारी के कासगंज जेल में शिफ्ट करने के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है. इससे पहले अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से शिफ्ट करने के लिए पुलिस टीम सुबह पांच बजे ही रगौली जेल पहुंच गई थी, जहां से अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी के नेतृत्व में विधायक अब्बास अंसारी को कासगंज के लिए रवाना किया गया.
कड़ी सुरक्षा के बीच किया गया शिफ्ट
अब्बास अंसारी की सुरक्षा व्यवस्था में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ मऊ शीतला प्रसाद पांडे व 4 थानों की भारी फोर्स के साथ 10 गाड़ियों के सुरक्षा घेरे में रवाना किया गया था. इनमें से अब्बास अंसारी को कैदी वाहन में बैठाया गया और इसके दो वज्र वाहन इसके आगे और पीछे लगाए गए. इसके साथ ही कई थानों की पोस्ट को साथ में लगाया गया था ताकि रास्ते में किसी तरह की गड़बड़ न हो सके. अब्बास अंसारी को चित्रकूट से होते हुए भरतकूप एक्सप्रेस वे के जरिए बांदा, महोबा, हमीरपुर होते हुए इटावा की कासगंज जेल तक ले जाया गया.
अब्बास अंसारी को मनी लॉन्ड्रिग केस में चित्रकूट जेल में बंद था. जिसके बाद पिछले दिनों उसे जेल में पत्नी निकहत के साथ प्राईवेट कमरे में मुलाकात करते हुए पकड़ा गया था. जेल प्रशासन की मिलीभगत से उसकी पत्नी अक्सर जेल में अवैध तरीके से मिलने आती थी, जिसकी भनक जब आलाअधिकारियों को लगी तो उन्होंने छापेमारी कर निकहत को गिरफ्तार कर लिया था. निकहत के पास से दो मोबाइल फोन और विदेशी मुद्रा समेत आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ, जिसके बाद उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें- मौलानी मदनी के 'ओम' और 'अल्लाह' वाले बयान पर सीएम योगी का करारा जवाब, कहा- 'भारत हिंदू राष्ट्र है...'