Abbas Ansari Surrender: माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे और मऊ सदर से विधायक अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) के आत्म समर्पण की खबर आ रही है. मऊ पुलिस को चकमा देकर अब्बास अंसारी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया.  पिछले कई दिनों से वह फरार चल रहा था और मऊ पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही थी. वहीं, अब्बास को कोर्ट से जमानत मिली है. बता दें, एमपी एमएलए कोर्ट (MP/MLA Court) ने यह जमानत आचार संहिता उल्लंघन के दो मामलों में अब्बास अंसारी को दी है. 


भगोड़ा घोषित था अब्बास अंसारी
मालूम हो, सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया था. शुक्रवार को बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी का बेटे अब्बास अंसारी अपने वकील के साथ कोर्ट में पहुंच गया और हेट स्पीच के मामले में जज श्वेता चौधरी की अदालत में सरेंडर कर दिया. काफी समय से उसे तलाशने के बाद भी मऊ पुलिस को कोई कामयाबी हासिल नहीं हो सकी थी. 


जानकारी के लिए बता दें कि अब्बास अंसारी को बीते बुधवार सुप्रीम कोर्ट ने आर्म्स एक्ट केस में अंतरिम जमानत दी थी. साथ ही राज्य सरकार को निर्देशित किया था कि अगले आदेश तक अब्बास के खिलाफ कोई एक्शन न लिया जाएगा. 


अब्बास के खिलाफ जारी हुआ था NBW
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को दौरान अब्बास अंसारी पर भड़काऊ भाषण देने का आरोप था. इसको लेकर मऊ में केस दर्ज किया गया था. हेट स्पीच के इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने माफिया मुख्तार के दोनों बेटों अब्बास और उमर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था. 


अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे थे अब्बास अंसारी
सोशल मीडिया पर अपलोड हुईं कई तस्वीरों के मुताबिक, अब्बास अंसारी बीते ने गुरुवार सैफई पहुंचकर अखिलेश यादव से मुलाकात की थी. बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद अब्बास मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचा था. इसके बाद अब्बास की तरफ से एक फेसबुक पोस्ट कर लिखा गया कि नेताजी अंसारी परिवार के करीबी थे.