Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनावों से पहले छोटे-छोटे दलों को साधने की कोशिश में जुटी बीजेपी (BJP) ने यूपी में एक और दल को अपने साथ जोड़ लिया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और ओबीसी (OBC) से ताल्लुक रखने वाले ओम प्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) के नेतृत्व वाली सुभासपा का बीजेपी के साथ गठबंधन हो गया है. हालांकि इस गठबंधन के बाद मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को लेकर सवाल उठ रहे हैं. 


दरअसल, ये सभी सवाल अब्बास अंसारी को लेकर उठ रहे हैं. अब्बास अंसारी अभी वर्तमान में सुभासपा से विधायक हैं. हालांकि बीते कुछ महीनों से चित्रकुट जेल में बंद होने की वजह से अब्बास अंसारी का गठबंधन की चर्चा शुरू होने के बाद से कोई बयान नहीं आ सका है. लेकिन अब सुभासपा और बीजेपी के बीच गठबंधन हो जाने के बाद अब अब्बास अंसारी किसके साथ जाएंगे. इसको लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेता के बीच जुबानी जंग जारी है. 



UP Politics: टमाटर-अदरक का भाव 200 पार होने पर अखिलेश यादव बने शायर, BJP सरकार पर ऐसे बोला हमला


दोनों नेताओं में जुबानी जंग
एक बीजेपी नेता ने अब्बास अंसारी का वीडियो ट्वीट करते हुए कहा, "खुलेआम धमकी दी जा रही है. वाराणसी रैली में सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिसवालों को पिटा है." इस वीडियो में अब्बास अंसारी कह रहे हैं, "सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से कहकर आया हूं कि सरकार बनने के छह महीने बाद तक किसी अधिकारी का ट्रांसफर नहीं होगा. जो जहां है वहां रहेगा, पहले सबका हिसाब किताब होगा."


लेकिन बीजेपी नेता के इस बयान पर AAP नेता ने प्रतिक्रिया देते हुए गठबंधन का एलान होने के बाद कहा, "शाहबाज भाई अब आप ट्विटर ही डिलीट करदो क्योंकि मुख्तार अंसारी का बेटा अब्बास अंसारी बीजेपी ज्वाइन कर लिया है. इसके भी अब बीजेपी मे शामिल होके बीजेपी वॉशिंग मशीन मे धुलके सारे कुकर्म धुल गए. चौथी पास राजा की कहानी इस लिय सबको सुनना चाइए."