Nikhat Ansari News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की बहू और अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की पत्नी निकहत अंसारी (Nikhat Ansari) से पुलिस कस्टडी में पूछताछ की जा रही है. निकहत के साथ उसके ड्राइवर नियाज को भी गिरफ्तार किया गया था, यूपी एसटीएफ (STF) दोनों से अलग-अलग पूछताछ कर रही है. निकहत और नियाज से पूछताछ के लिए STF आज पहुुंची, जिसके बाद दोनों अलग-अलग कमरों में बिठाया गया जहां उन पर एसटीएफ ने अपने सवाल दागे. हालांकि इस दौरान निकहत की तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उससे पूछताछ बंद कर दी गई.
अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत और उसके ड्राइवर से पूछताछ के लिए एसटीएफ पुलिस लाइन पहुंची, जहां दोनों से अलग-अलग पूछताछ शुरू की गई. इस दौरान उनके वकील को भी कमरे से बाहर कर दिया गया. पूछताछ के वक्त मानसिक तनाव की वजह से निकहत अंसारी की तबियत बिगड़ने लगी, जिसके बाद एसटीएफ ने उससे पूछताछ बंद कर दी. वहीं दूसरी तरफ कोर्ट के आदेश का हवाला देकर वकील ने निकहत के साथ रहने की मांग की है. फिलहाल निकहत और नियाज दोनों ही पुलिस लाइन में हैं.
फोन अनलॉक करने के लिए लखनऊ से बुलाई टीम
निकहत अंसारी के फोन को अनलॉक करने के लिए भी लखनऊ से स्पेशल टीम चित्रकूट पहुंच चुकी है. चित्रकूट जेल में छापेमारी के दौरान निकहत ने अपना फोन लॉक कर दिया था. माना जा रहा है कि इस फोन में अब्बास अंसारी और निकहत की मुलाकात से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिल सकती है, जिससे कई बड़े राज से पर्दा हट सकता है. जिसके बाद पुलिस अब इस फोन को अनलॉक करने की कोशिश में जुटी हुई है.
आपको बता दें कि निकहत अंसारी को पति अब्बास के साथ प्राइवेट कमरे में मुलाकात करते समय गिरफ्तार किया गया था. निकहत चित्रकूट जेल में अवैध तरीके से अब्बास अंसारी से मुलाकात करती थी. वो तीन से चार घंटे पति के साथ अलग कमरे में गुजारती थी और ये सब जेल प्रशासन की मिली भगत से हो रहा था.
ये भी पढ़ें- UP Politics: क्या कई सपा नेता होंगे बीजेपी में शामिल? ओम प्रकाश राजभर के दावे पर भूपेंद्र चौधरी ने दिए संकेत