Abbas Ansari News: चित्रकूट जेल में अब्बास अंसारी को पत्नी से मिलाने का मामला, आरोपी डिप्टी जेलर पर गिरी गाज
Chhitrakoot Jail: जेल में बंद में विधायक अब्बास अंसारी को उसकी पत्नी निखत अंसारी के साथ डीएम अभिषेक आनंद व एसपी वृंदा शुक्ला ने जेल में पहुंचकर पकड़ा था. जबकि उसकी जेल में इंट्री नहीं थी.
Chhitrakoot News: चित्रकूट की जेल में माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) को उसकी पत्नी निखत अंसारी (Nikhat Ansari) से मिलवाने के मामले में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की. मामले की आरोपी डिप्टी जेलर और मुलाकात प्रभारी चंद्रकला (Chandrakala) को गिरफ्तार कर लिया गया है. चित्रकूट की एसपी वृंदा शुक्ला ने मंगलवार को बताया कि डिप्टी जेलर को एंटी करप्शन कोर्ट, लखनऊ भेज दिया गया है. एसपी ने बताया कि डिप्टी जेलर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में लखनऊ (Lucknow) भेजा गया है.
पुलिस की 18 टीमें कर रहीं छापेमारी
एसपी ने बताया कि मुख्तार अंसारी के बेटे और बहू को मिलाने में सहयोग देने वाले कैंटीन ठेकेदार को भी पुलिस जेल भेज चुकी है. मामले में पुलिस की 18 टीमें राज्य भर में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही हैं. दूसरी तरफ लगभग 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की जा रही है. इस मामले में एसटीएफ, एसओजी, यूपी पुलिस, एसआईटी सब मिलकर एक साथ कार्रवाई में जुटी हुई हैं. दो कैफे संचालकों को भी पूछताछ के लिए पकड़ा गया है. इनके अलावा एक बैंक अधिकारी भी मददगार के रूप में पुलिस के निशाने पर है.
जानें क्या है मामला
गौरतलब है कि जेल में बंद में विधायक अब्बास अंसारी को उसकी पत्नी निखत अंसारी के साथ डीएम अभिषेक आनंद व एसपी वृंदा शुक्ला ने जेल में पहुंचकर पकड़ा था. जबकि उसकी जेल में इंट्री नहीं थी. इस दौरान जेल से विदेशी मुद्रा और मोबाद भी बरामद किये गए थे. अधिकारियों ने जेल के पास से चालक समेत एक वाहन को भी कब्जे में लिया था. इस मामले में जेल अधीक्षक और दो जेलरों समेत पांच वार्डन को निलंबित कर दिया गया था. इसके बाद अब्बास अंसारी को कासगंज की जेल में शिफ्ट कर दिया गया था.
अब्बास अंसारी की पत्नी भी है जेल में
इस मामले में अधिकारियों ने विधायक की पत्नी निखत अंसारी और उसके चालक को जेल भेज दिया था. निखत अंसारी को 16 फरवरी को लखनऊ की अदालत में पेश कर घटना की जांच के लिए पुलिस ने रिमांड भी मांगा था. कोर्ट ने पुलिस को उसकी तीन दिनों की रिमांड दे दी थी. इसके बाद उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ भी की गई थी.
यह भी पढ़ें: Kanpur News: इरफान सोलंकी के खास वसीम राइडर की अवैध संपत्तियों की कुंडली मिली, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई