Nikhat Ansari News: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) के बेटे अब्बास अंसारी (Abbas Ansari) की पत्नी निकहत अंसारी (Nikhat Ansari) और ड्राइवर नियाज की पुलिस कस्टडी के 3 दिन बीत चुके हैं. जिसमें निकहत की पुलिस कस्टडी (Police Custody) का आज समय समाप्त हो गया है. समय खत्म होने से पहले पुलिस ने निकहत का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण (Medical Test) कराया और फिर उसे न्यायिक हिरासत में वापस जेल भेज दिया है. 


बीते 10 फरवरी को चित्रकूट की जेल में निकहत अंसारी और अब्बास अंसारी की प्राईवेट मुलाकात का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने अब्बास अंसारी, निकहत और उसके ड्राइवर समेत 7 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस ने निकहत और ड्राइवर पर अब्बास अंसारी को जेल से भगाने की साजिश रचने का आरोप लगाया था. इस मामले में जेल कांड से जुड़े कई सवालों का जवाब जानने के लिए पुलिस ने लखनऊ की एंटी करप्शन कोर्ट में निकहत की 3 दिन और ड्राइवर नियाज की 5 दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी. 


निकहत ने बताए मददगारों के नाम


इस मामले में सुनवाई करते हुए लखनऊ की एंटी करप्शन कोर्ट में रिमांड अर्जी की स्वीकृति दे दी थी जिसके बाद पुलिस ने बीते 18 फरवरी को दोपहर एक बजे निकहत और उसके ड्राइवर से अलग-अलग पूछताछ की थी. इस पूछताछ टीम में एसटीएफ, लोकल एसआईटी और जेल कारागार विभाग के कई अधिकारी शामिल रहे. सूत्र बता रहे हैं कि पुलिस की पूछताछ में निकहत ने टीम के सवालों पर कोई भी सही जवाब नहीं दिया, बल्कि वो लगातार पुलिस को गोलमोल जवाब देती रही. पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने कई मददगारों के नाम जरूर बताए हैं, लेकिन जेल कांड से जुड़े सवालों का जवाब नहीं दिया.


मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा


पूछताछ के दौरान निकहत अंसारी ने कई बार तबीयत खराब होने का भी बहाना बनाया, जिस पर पुलिस ने उठे दवा देकर आराम के लिए भेज दिया, हालांकि बाद में फिर से उससे सवाल-जवाब किए गए. पुलिस कस्टडी में निकहत टीम का जांच में कोई सहयोग नहीं कर रही है. निकहत अंसारी के पुलिस कस्टडी का आज समय समाप्त हो गया है. जिसके बाद पुलिस ने आज निकहत का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. इधर ड्राइवर की पुलिस कस्टडी का 2 दिन का समय बाकी है.पुलिस अभी नियाज से सवाल-जवाब करेगी. देखना होगा कि वो जेल कांड से जुड़े कितने रहस्य से पर्दा हटा पाएगा.


ये भी पढ़ें- Ghazipur News: योगी के मंत्री अनिल राजभर के नाम से वायरल चिट्ठी पर सियासी घमासान, ओम प्रकाश राजभर ने की ये मांग