Abbas Ansari Case:  बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे और विधायक अब्बास अंसारी को चित्रकूट की जेल से शिफ्ट किया जाएगा. अब्बास अंसारी को जल्द ही चित्रकूट जेल से कासगंज की जेल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. जेल प्रशासन की तरफ से इसके लिए तैयारियां शुरू हो गईं हैं. पिछले दिनों जेल परिसर में अब्बास अंसारी को पत्नी निकहत अंसारी के साथ अवैध तरीके से मुलाकात करते हुए पकड़ा गया था. इस मामले में जेल प्रशासन की भी मिलीभगत सामने आई थी, जिसके बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए ये फैसला लिया गया है.


खबर के मुताबिक अब्बास अंसारी जेल प्रशासन की मिलीभगत से अक्सर अपनी पत्नी से अवैध तरीके से मुलाकात किया करता था. दोनों 3-4 घंटे तक प्राइवेट कमरे में बातें किया करते थे. निकहत बेरोकटोक जेल आज जा सकती थी. जेल आने-जाने के दौरान उसकी किसी तरह कि लिखा पढ़ी नहीं होती थी और न ही सामान की जांच होती थी. इसके लिए जेल कर्मचारियों को अच्छी खासी रकम दी जाती थी. दोनों की मुलाकातों का ये सिलसिला काफी दिनों से चल रहा था. 



प्राइवेट रूम में पकड़ी गई थी निकहत


इस बात की भनक जब जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला को लगी तो उन्होंने जेल में छापा मारकर दोनों को प्राइवेट रूम में पकड़ा था, ये कमरा जेल अधीक्षक के बगल में था. इस दौरान निकहत के पास से मोबाइल फोन और विदेशी मुद्रा समेत कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने निकहत को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में निकहत और उसके ड्राइवर समेत 7 लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. वहीं चित्रकूट जेल के अधीक्षक अशोक कुमार सागर, डिप्टी सुपरिटेंडेंट सुशील कुमार, कांस्टेबल जगमोहन समेत जेल के कई कर्मचारियों के खिलाफ भी कर्वी कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.


जेल में चल रहे माफिया के खेल के खुलासे के बाद अब प्रशासन ने इस मामले में एक्शन लिया और अब्बास अंसारी की जेल ट्रांसफर करने लिए पत्र लिखा जिसके बाद अब अब्बास अंसारी को चित्रकूट जेल से कासगंज जेल में शिफ्ट किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- Valentine's Day 2023: बीजेपी सांसद वरुण गांधी की पत्नी कौन हैं? जानिए कैसे शुरू हुई थी दोनों की लव स्टोरी