UP News: सपा नेता आजम खान (Azam Khan) के बेटे और विधायक अब्दुल्ला आजम (Abdullah Azam) के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में 5 जनवरी को रामपुर (Rampur) के कोर्ट में अगली सुनवाई की जाएगी. एमपी-एमएलए (MP-MLA Court) मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट में विशेष सुनवाई चल रही है. कोर्ट में मुख्य विवेचक नरेंद्र कुमार त्यागी से मामले में जिरह हुई. आजम खान के अधिवक्ता मनु शर्मा ने विवेचक से जिरह की.
दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में अब्दुल्ला आजम के अलावा उनके पिता आजम खान और मां ताज़ीन फातिमा भी आरोपी हैं. इस मामले में रामपुर के थाना गंज में केस दर्ज है. यह शिकायत रामपुर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने दर्ज कराई थी. आरोप लगाए गए थे कि अब्दुल्ला के अलग-अलग जन्म तिथि से दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाए गए हैं. थाने में दर्ज शिकायत में में कहा गया है कि इनमें एक जन्म प्रमाण पत्र रामपुर नगर पालिका से जारी हुआ है, जबकि दूसरा लखनऊ नगर निगम से जारी हुआ है. वहीं, सोमवार को सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष से कोर्ट में कोई मौजूद नहीं था. उनकी ओर से माफीनाम पेश किया गया था.
लंबे समय से कानूनी शिकंजे से घिरा है आजम परिवार
बता दें कि आजम खान का परिवार बीते कुछ समय से मुश्किलों में घिरा हुआ है. दो साल से ज्यादा वक्त तक जेल में बंद रहने के बाद रिहा हुए आजम खान के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. वहीं हाल ही में हेट स्पीच मामले का दोषी पाते हुए आजम खान की रामपुर से विधानसभा सदस्यता रद्द कर दी गई थी. इसके बाद रामपुर में उपचुनाव कराए गए थे. इतना ही नहीं नियम के तहत आजम खान से मतदान करने के अधिकार को भी छीन लिया गया था और मतदाता सूची से उनके नाम हटा दिए गए थे.
ये भी पढ़ें -