Azam Khan News: दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब्दुल्ला आजम की मौसी ने दी कोर्ट में गवाही, 10 जुलाई को अगली सुनवाई
Abdullah Azam Birth Certificate: समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आज़म के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में शुक्रवार को उनकी मौसी ने अपनी गवाही दी, अब एक आखिरी गवाही और होनी है.
Azam Khan News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान (Azam Khan) के बेटे अब्दुल्ला आजम खान (Abdullah Azam Khan) के दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला कोर्ट में चल रहा है, जिस पर सफाई साक्ष्य के तहत बचाव पक्ष की ओर से गवाहियां चल रही है. इस क्रम में शुक्रवार को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट (Rampur Court) में इस मामले पर सुनवाई हुई, जिसमें अब्दुल्ला आजम की मौसी तनवीर फातिमा ने अपनी गवाही दी. इस गवाही के बाद एक अंतिम गवाही शेष रह गई है, जिसको लिए कोर्ट ने अगली तारीख 10 जुलाई तय की है.
दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब्दुल्ला आजम के बचाव में कुल 28 गवाहों को पेश किया जाना था जिसमें से 18 गवाह पेश किए जा चुके हैं और कुछ गवाहों को डिस्चार्ज कर दिया गया, इसलिए अब कुल 19 गवाहों की गवाही होनी थी जिनमें से 18 गवाहों की गवाही पूरी हो चुकी है. अब इस मामले में सिर्फ एक आखिरी गवाह की गवाही रह गई है, जिसके लिए कोर्ट ने अगली तारीख 10 जुलाई मुकर्रर कर दी है.
अगली सुनवाई 10 जुलाई को होगी
इस मामले में अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया, अब्दुल्ला आजम खान के डबल जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामला सफाई साक्ष्य में आज नियति था, दो गवाहों की दस्ती सम्मन बचाव पक्ष द्वारा लिया जा चुका था. पिछली तारीख में, आज उन्हें पेश करना था उसमें बचाव पक्ष के द्वारा डीडब्ल्यू 18 के रूप में तनवीर फातिमा जो ताज़ीन फातिमा की बहन है और अब्दुल्ला आजम की मौसी हैं उनकी गवाही उन्होंने कराई है
एक गवाह हामिद की भी गवाही होनी है, उनके संबंध में बचाव पक्ष के द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया है कि हामिद अजमेर शरीफ गए हुए हैं, वह आज गवाही देने के लिए नहीं आएंगे. जिस पर माननीय न्यायालय ने 10 तारीख की तिथि नियत की गई है. अब तक कुल 18 गवाह हो चुके हैं, इन्होंने 28 गवाहों की सूची दी थी और कुछ गवाहों को इन्होंने डिस्चार्ज भी किया है.
ये भी पढ़ें- Noida News: 'तुम्हारी बीवी से तो अच्छी हूं', फिर सु्र्खियों में आई नोएडा की सोसाइटी, कुत्ते को लेकर हुआ विवाद