UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से पहला मुस्लिम उम्मीदवार घोषित होने के बाद सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. रामपुर की स्वार सीट से अपना दल ने हैदर अली खान को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद चर्चा थी कि समाजवादी पार्टी इस सीट पर कद्दावर नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान को टिकट देगी. लेकिन अब्दुल्ला आजम ने चौंकाने वाला बयान दिया है.
सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान ने कहा कि समाजवादी पार्टी की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं. अगर मैं चुनाव भी लड़ूं तो मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि बीजेपी के किसी और मुस्लिम उम्मीदवार को उस सीट से टिकट मिलता है.
बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में अब्दुल्ला आज़म ने हैदर अली खान के पिता नवाब काजिम अली खान उर्फ़ नवेद मियां को इस सीट पर हरा दिया था. अब एक बार नवाब खानदान के चिराग हैदर अली खान को एनडीए गठबंधन के अपना दल ने चुनावी मैदान में उतार दिया है, जिस से यह सीट रामपुर की सबसे हॉट सीट मानी जा रही है.
इस सीट पर लगभग 3 लाख 7 हजार मतदाता हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल्ला आजम चुनाव जीतकर विधायक बने थे. वहीं, दूसरे नंबर पर बीजेपी की लक्ष्मी सैनी थीं. इस चुनाव में अब्दुल्ला आजम खान को 1,06,443 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रही लक्ष्मी सैनी को 53,347 वोट मिले थे. तीसरे नंबर पर बसपा के नवाब काजिम अली खान थे, जिन्हें 42233 वोट मिले थे. अब देखना ये होगा की इस बार इस सीट पर किसकी जीत होती है और किसकी हार. लेकिन उससे पहले रामपुर का सियासी माहौल बिलकुल गर्म हो चुका है.
ये भी पढ़ें :-
UP Election 2022 : मायावती ने योगी आदित्यनाथ के मठ को लेकर कहीं यह बड़ी बात, जानिए क्या है पूरा मामला