UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के रामपुर में आज सपा सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम ने कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल मीटिंग की. इस दौरान अब्दुल्ला आजम जेल में बंद अपने पिता आजम खान का जिक्र करते हुए भाषण देते हुए रो पड़े. अब्दुल्ला आजम ने कहा कि लोग कहते हैं कि चमत्कार होते हैं. मैंने खुद अपनी आंखों से चमत्कार होते हुए देखा है जब मेरे पिता लखनऊ में अस्पताल में कोरोना वायरस से पीड़ित थे और जिंदगी की उम्मीद नहीं बची थी, लेकिन किसी की दुआ ने उन्हें बचा लिया. 


अब्दुल्ला आजम ने कहा कि जब मेरे पिता ने बेहोशी की हालत में थोड़ी देर को आंखे खोल कर मुझसे कहा कि बेटे मुझे कुछ ऐसा हुआ है कि मैं अब बच नहीं सकता. यह वाक्य सुनाते हुए अब्दुल्ला आजम आंसुओं से फूट-फूट कर रोने लगे. वहां मौजूद अब्दुल्ला आज़म के समर्थकों ने उनको हिम्मत दी. अब्दुल्ला आजम ने अपनी मां तंजीम फातिमा और पिता आज़म खान पर जेल में हुई आपबीती का जिक्र करते हुए कहा कि मैंने बहुत बुरा दौर देखा है. बहुत सी रातें ऐसी आईं जब लगा कि आने वाला सवेरा देखने के काबिल नहीं बचेगा और जेल में ही मार दिए जाएंगे.


अब्दुल्ला आज़म ने कहा ये बात


अब्दुल्ला आज़म ने कहा कि आज के बाद चुनाव प्रचार के हर कार्यक्रम में आजम खान के नाम की एक खाली कुर्सी मंच पर रखी जाया करेगी, जिस पर उनका नाम लिखा होगा और जब तक वह सीतापुर जेल से बाहर नहीं आ जाते तब तक उनके नाम की कुर्सी हम हर कार्यक्रम में मंच पर रखेंगे. अब्दुल्ला आजम ने आज़म खान की तस्वीर की तरफ इशारा करते हुए कहा कि तमाम विरोधियों के लिए आजम खान का यह फोटो ही काफी है.


अधिकारी पर साधा निशाना


अब्दुल्ला आजम ने एक अधिकारी (आंजनेय कुमार, मंडलायुक्त मुरादाबाद) का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा की एक अधिकारी हैं जो अभी भी रामपुर के चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं. इसलिए चुनाव आयोग से हमारी मांग है कि वह उन्हें हटाएं ताकि चुनाव निष्पक्ष हो सके. अब्दुल्ला आज़म रामपुर में सपा कार्यालय पर अपने समर्थकों से वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे.


ये भी पढ़ें-


मुलायम की बहू को टिकट देने से क्यों कतरा रही है बीजेपी? अपर्णा के आने से बीजेपी खुश और जाने से सपा भी खुश


UP Election 2022: चंद्रशेखर आजाद का एलान- समाजवादी पार्टी 100 सीट भी दे तो गठबंधन नहीं