एबीपी गंगा, अभय देओल की अगली फिल्म जंगल क्राई का ट्रेलर कान्स 2019 में रिलीज किया गया। ये फिल्म भुनेश्वर कलिंगा इंटिट्यूट ऑफ सोशल साइंस के रूबी कोच रुद्राक्ष जेना की इंस्पायरिंग लाइफ पर बेस्ड है। रुद्राक्ष लंदन में हुए रूबी टूर्नामेंट को लीड किया था। रुद्राक्ष ने ओडिशा के गांव के लड़कों को इस कम्पिटीशन के लिए तैयार किया था जिन्हें रूबी के बारे में कुछ नहीं आता था। आपको जानकर हैरानी होगी कि वहां पर उनकी टीम ने टूर्नामेंट जीत लिया था। इस ट्रेलर को देखकर आपको एक पल के लिए शाहरुख खान की फिल्म चक दे इंडिया की याद आ जाएगी। ट्रेलर में आपको गांव से ताल्लुक रखने वाले लड़के दिखेंगे जिन्हें रूद्राक्ष का रोल निभा रहे अभय देओल फुटबॉल टीम के लिए सेलेक्ट करते और ट्रेनिंग देते नजर आएंगे। ये ट्रेलर वाकई में काफी प्रेरणादायक है।


जैसा कि ट्रेलर में देखकर साफ पता चलता है कि फिल्म में तब दिलचस्प मोड़ आता है जब इसमें स्टूवॉट राइट कि एंट्री होती है। स्टूवॉट राइट इसमें एमबीई पॉल वॉश के किरदार में नजर आएंगे। इसके बारे में बात करते हुए पॉल वॉश ने कहा, इस फिल्म का ट्रेलर कान्स में हाउस ऑफ लॉड्स को सोमवार को शोकेस हुआ। इसकी शूटिंग 2018 में पूरी हो चुकी है। ये फिल्म इस साल अगस्त या सितंबर में रिलीज होगी।