बाल संत अभिनव अरोड़ा ने खुद पर लगे आरोपों पर सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि मैं कोर्ट आया हूं. मैं कोर्ट नहीं आना चाहता था लेकिन न्याय पाने के लिए मुझे आना पड़ा. यूट्यूबर्स ने इतना आतंक मचाया और जान से मारने की धमकी दी तो मुझे कोर्ट आना ही पड़ा. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में अरोड़ा ने कहा कि सात लोगों के खिलाफ मैं कोर्ट आया हूं. लोग मेरे लिए गंदी बातें कर रहे हैं. उनको कोई कुछ नहीं कह रहा है. कौन अपने पिता जी माता जी से नहीं सीखता. लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि मैं पॉडकास्ट में जो बोलता हूं वह दिल से करता हूं.


एबीपी न्यूज़ से Exlclusive बातचीत में अरोड़ा ने अपने पुराने वीडियो पर सफाई दी. एक  वायरल वीडियो में वह यह कहते दिख रहे हैं कि वह चिकन खाते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि मैं सात्विक भोजना करता हूं. जिस वीडियो की बात की जा रही है वह एक कविता का हिस्सा है. जिसे मैंने गाया था. मैं प्याज लहसुन तक नहीं खाता.


'महाराष्ट्र के दुश्मनों को...' विधानसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव ने लिखी चिट्ठी, लगाए गंभीर आरोप


'स्कूल नहीं जा पा रहा हूं...'
जगद्गुरु राम भद्राचार्य द्वारा अभिनव को डांटने का वीडियो वायरल होने पर बालसंत ने कहा कि कौन अपने गुरु से डांट नहीं खाता. यह वीडियो डेढ़ 2 साल पुराना है. इसका आज से कोई वास्ता नहीं है. जिस वक्त का यह वीडियो है उसके बाद ही जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मुझे अपने कमरे में बुलाकर आशीर्वाद भी दिया था.


सोशल मीडिया पर अपनी ट्रोलिंग को लेकर अभिनव ने कहा कि मैं इसकी वजह से स्कूल नहीं जा पा रहा हूं. मेरी बहन स्कूल नहीं जा पा रहीं हैं.