Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के कांठ विधानसभा के रहने वाले छात्र अभिनव चौधरी का राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए चयन किया गया है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अभिनव चौधरी से संवाद किया. अभिनव चौधरी वर्तमान में नवोदय विद्यालय बेंगलुरु में कक्षा 12 में पढ़ रहे हैं. उनके द्वारा पढ़ने-लिखने के इच्छुक छात्रों को बढ़ावा देने के लिए ई-कॉमर्स साइट बनाई गई है जिससे जरूरतमंदों को फ्री में किताबें मुहैया कराई जा रही हैं.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से छात्र के परिजनों और छात्र ने बात की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अभिनव चौधरी को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया है इसके साथ ही 100000 रुपये की राशि भी अभिनव चौधरी को दी गई है.


अभिनव की मां ने क्या कहा
अभिनव चौधरी की मां सुनीता का कहना है कि हमें बहुत खुशी है कि हमारे बेटे को सम्मान मिला है. हम चाहते हैं कि हमारा बेटा इसी तरह काम करता रहे और जो जरूरतमंद बच्चों को उनकी पढ़ाई में मदद करता रहे. उन्हें मुफ्त में कॉपी किताबें मुहैया कराता है. हमें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री ने हमारे बेटे को पुरस्कार देकर सम्मानित किया है. हम चाहते हैं कि वह इसी तरह सेवा करता रहे.


यूपी से सिर्फ दो बालकों का चयन
मुरादाबाद के जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि यह बड़ी खुशी की बात है कि प्रधानमंत्री ने आज 2022 के राष्ट्रीय बाल पुरस्कार का ऐलान करते हुए हमारे जनपद के बालक अभिनव चौधरी को सम्मानित किया और उनसे बात की है. पूरे उत्तर प्रदेश में सिर्फ दो बालक चयनित हुए हैं जिसमें एक हमारे जनपद के अभिनव चौधरी हैं और दूसरे अलीगढ़ से हैं. यह हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है और सभी जनपद वासियों को मैं इसके लिए बधाई देता हूं. 


जिलाधिकारी ने कहा, प्रधानमंत्री जी ने कोरोनावायरस को देखते हुए इन बच्चों से वर्चुअल मीटिंग की और बातचीत की. इन बच्चों को सर्टिफिकेट के साथ-साथ 100000 रुपये की धनराशि भी दी गई है. अभिनव चौधरी अभी 12वीं कक्षा में पढ़ते हैं लेकिन इन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए गरीब बच्चों को मुफ्त में पुस्तकों का आदान प्रदान किया है. यह इनका कार्य बहुत ही सराहनीय है और यह आगे चलकर इंजीनियर बनना चाहते हैं. हम इनको इस कार्य के लिए बधाई देते हैं.


ये भी पढ़ें:


UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में सोमवार को मिले 11,159 नए कोरोना संक्रमित, 17 मरीजों की हुई मौत


UP Election 2022: सपा के टिकट पर मुबारकपुर से ये लड़ सकते हैं चुनाव, अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद बढ़ाई सक्रियता