Purvanchal Expressway: पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर अभिषेक मिश्रा ने दिया बड़ा बयान, विकास के मुद्दे पर योगी सरकार पर जमकर साधा निशाना
Purvanchal Expressway: अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा ने कहा है कि भले ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का श्रेय योगी सरकार लूट रही है पूरा प्रोसेस समाजवादी सरकार के दौरान ही हुआ.
Purvanchal Expressway: अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा आगरा दौरे पर हैं. ABP गंगा से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भले ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का श्रेय योगी सरकार लूट रही है, लेकिन एक्सप्रेस-वे का कॉन्सेप्ट, विज़ुअलाइज़ेशन, बजट आवंटन, एलाइनमेंट और टेंडरिंग प्रोसेस समाजवादी सरकार के दौरान ही हुआ और ऐसे में योगी सरकार का काम है समाजवादी पार्टी सरकार के दौरान शुरू किए गए विकास कार्यों का श्रेय लेना.
अभिषेक मिश्रा ने सवाल खड़े किए कि हमने आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे 22 महीने में तैयार कर दिया लेकिन यह सरकार 5 साल में भी पूर्वांचल एक्सप्रेस नहीं बना पाई है. समाजवादी पार्टी के साथ ब्राह्मणों को जोड़ने पर उन्होंने कहा कि सभी 75 जिलों में भगवान परशुराम की मूर्ति लगाएंगे और आज हम आगरा में धिम श्री कस्बे में भगवान परशुराम की मूर्ति स्थापना समारोह में ही आए हैं. ब्राह्मणों को समाजवादी पार्टी के साथ है, भगवान परशुराम हमारी आस्था के प्रतीक हैं.
केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर कही ये बड़ी बात
उन्होंने सवाल खड़े किए कि इस सरकार ने उनकी जयंती पर छुट्टी रद्द की. सौ फीसदी ब्राह्मण समाजवादी सरकार के साथ हैं. केशव प्रसाद मौर्य का बयान कि जो लोग रोजा इफ्तार की बात करते हैं वो जनेऊ दिखा रहे हैं, उस पर उन्होंने कहा कि सबको साथ लेकर समाजवादी पार्टी चलती है. हम हिंदू मुसलमान नहीं करते, बल्कि इंसान को इंसान समझते हैं.
ये भी पढ़ें :-
Priyanka Gandhi Fever: प्रियंका गांधी को तेज बुखार, मुरादाबाद के सम्मेलन में नहीं होंगी शामिल