(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मथुरा में गायों से परेशान किसान, दो दिन से स्कूल में बंद हैं भूखे-प्यासे 200 गोवंश
किसानों ने बताया कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को स्कूल में बंद गोवंशों को गौशाला में छोड़ने का आग्रह भी किया, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.
मथुरा. विकास खंड के परखम गुर्जर गांव में बेसहारा गोवंशों से परेशान किसानों ने लगभग 200 गायों को पकड़कर उन्हें स्कूल में बंद कर दिया है. श्री बांके बिहारी जूनियर हाई स्कूल में दो दिन से बंद गोवंश भूखे-प्यासे हैं. किसानों ने गोवंश को बंद करने की वजह बताते हुआ कहा कि आवारा गोवंश उनकी फसलों को खराब कर रहे हैं जिस वजह से उन्हें स्कूल में बंद करना पड़ा. किसानों ने बताया कि उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को स्कूल में बंद गोवंशों को गौशाला में छोड़ने का आग्रह भी किया, लेकिन उनकी किसी ने नहीं सुनी.
"फसलों को बचाने के लिए रखवाली कर रहे हैं किसान" किसान पंडित नवल किशोर ने बताया कि इस समय खेतों में गेहूं और सरसों की फसल खड़ी है. आवारा गोवंश इन फसलों के नष्ट कर रहें हैं. किसान दिन-रात आवारा गोवंशों से अपनी फसलों को बचाने के लिए रखवाली कर रहे हैं. उसके बावजूद भी ये गोवंश फसलों को नुकसान पहुँचा रहें हैं. कई किसान तो सर्दी के मौसम में रात के वक्त खेतों की रखवाली करते समय बीमार तक पड़ गए हैं.
प्रशासन पर हीलाहवाली का आरोप किसानों ने प्रशासन पर इसकी अनदेखी करने का आरोप भी लगाया है. किसानों का कहना है कि जब वह गायों को लेकर गौशालाओं में जाते हैं तो वहां सिर्फ 2-4 गायों को ही रखा जाता है. यहां पर गायों की बड़ी संख्या है. जब अधिकारियों से बार-बार बोला जाता है तो वह कहते हैं कि आप अपने वाहन में भरकर गौशाला ले जाइए. बेसहारा गोवंशों से किसानों के लिए एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.
ये भी पढ़ें: