Samajwadi Pension Yojana: अखिलेश यादव के चुनावी वादे से फिर शुरू हुई चर्चा, जानें- क्या है समाजवादी पेंशन योजना?
Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव ने आज वादा किया कि हमारी सरकार बनी तो समाजवादी पेंशन योजना के तहत हर लोगों को हर माह 1500 रुपए देंगे. इसके बाद फिर से इस योजना की चर्चा शुरु हो गई है.
![Samajwadi Pension Yojana: अखिलेश यादव के चुनावी वादे से फिर शुरू हुई चर्चा, जानें- क्या है समाजवादी पेंशन योजना? About Samajwadi Pension Yojana Akhilesh Yadav Election Promises for Uttar Pradesh Samajwadi Pension Yojana: अखिलेश यादव के चुनावी वादे से फिर शुरू हुई चर्चा, जानें- क्या है समाजवादी पेंशन योजना?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/7c22ab8993f656e894b31f95e73418ef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Samajwadi Pension Yojana: यूपी चुनाव के दौरान तमाम पार्टियां लोगों को लुभाने के लिए कई बड़े वादे कर रही है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने अभी समाजवादी पार्टी पेंशन योजना शुरु करने आज बड़ा चुनावी वादा किया है. हालांकि इस बार के चुनावी वादे के अनुसार सपा सरकार बनने पर लोगों को इस बार तीन गुना ज्यादा पेंशन दी जाएगी. यानि इस बार अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो इस योजना के अंतर्गत साल में 18 हजार रुपए हर माह दिया जाएगा. जिसके बाद एक बार फिर इस योजना की चर्चा शुरु हो गई है.
इस पेंशन योजना के बारे में
समाजवादी पेंशन योजना समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा शुरु की गई बड़ी सरकारी योजना रही है. 2014-15 में सपा सरकार में अखिलेश यादव द्वारा इस योजना की शुरुआत की गई थी. सपा सरकार की ये योजना ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रहने वाले भूमिहीन, विधवा, तलाकशुदा, दिव्यांग (कम से कम 40 फीसदी) और दिव्यांग बच्चे जिनकी उम्र 18 साल से ज्यादा हो के लिए शुरू हुई थी. सपा सरकार द्वारा शुरु की गई इस योजना के अंतर्गत हर माह पांच सौ रुपए दिए जाते थे. यानि इस योजना के अंतर्गत साल में छह हजार रुपए देने का प्रावधान था. 2017 के चुनाव के दौरान अखिलेश यादव ने इस पेंशन योजना की राशि को एक हजार रुपए हर माह करने का वादा किया था.
क्यों हुई बंद
अखिलेश सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट रहा समाजवादी पेंशन योजना को योगी सरकार बनते ही रोक दिया गया था. योगी आदित्यनाथ जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो आरोप लगा कि इसमें योजना में गड़बड़ी हुई है और इसके पात्रता की जांच करने के आदेश जारी कर दिए थे. इस साल यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान समाजवादी पेंशन योजना फिर से चर्चा में है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने चुनावी वादे के अनुसार इस बार पेंशन योजना फिर से शुरु करने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है कि सपा सरकार में समाजवादी पेंशन योजना शुरू की गई थी. हम 18 हजार रुपये प्रति वर्ष यानी 1500 रुपये प्रति महीने की पेंशन देने का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें-
अखिलेश यादव का बड़ा एलान- सत्ता में आए तो गरीब महिलाओं को 18 हजार रुपये सालाना देंगे
UP Election 2022: सपा प्रमुख अखिलेश यादव का एलान- इनकी अनुमति लेकर लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)