Lok Sabha Election 2024 के लिए उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया सात चरणों में संपन्न होगी. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा. इस बीच एबीपी न्यूज़ सी वोटर सर्वे में दावा किया गया है कि भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानी NDA को 73, सपा-कांग्रेस के इंडिया अलायंस को सात सीटें मिल सकती हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी का खाता नहीं खुलने के आसार जताए गए हैं.


आइए हम आपको राज्य की 10 वीआईपी सीटों के बारे में जानकारी देते हैं जिन पर खास लोग चुनाव लड़ रहे हैं.


- मुजफ्फरनगर में बीजेपी के संजीव बालियन समाजवादी पार्टी के हरेन्द्र सिंह मलिक से आगे चल रहे हैं.लेकिन अभी तक हार जीत का अंतर केवल एक प्रतिशत का है.
- मथुरा में बीजेपी की हेमामालिनी कांग्रेस के मुकेश धनगड़ से आगे चल रही है
- मेरठ में छोटे पर्दे के राम और बीजेपी के प्रत्याशी अरुण गोविल समाजवादी पार्टी की सुनीता वर्मा से आगे हैं
- मैनपुरी में समाजवादी पार्टी की डिंपल यादव के खिलाफ बीजेपी के जयवीर सिंह हैं. जीत का रुझान डिंपल यादव की ओर है.
- खीरी में गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी हैं इनके खिलाफ SP के उत्कर्ष वर्मा हैं.रूझान अजय मिश्रा टेनी की ओर हैं.
- आजमगढ़ में बीजेपी के दिनेशलाल यादव निरहुवा और समाजवादी पार्टी के धर्मेंद्र यादव हैं. रूझान मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेन्द्र यादव की ओर हैं.
-गोरखपुर में बीजेपी के रवि किशन का मुकाबला समाजवादी पार्टी की काजल निषाद से है.रूझान रवि किशन के पक्ष में हैं
-सुल्तानपुर में बीजेपी की मेनका गांधी का मुकाबला समाजवादी पार्टी के भीम निषाद से है.रूझान  मेनका गांधी की ओर हैं
-अमेठी और रायबरेली में कांग्रेस के प्रत्याशियों का ऐलान बाकी है लेकिन रूझान बीजेपी के पक्ष में आ रहा है. अमेठी से बीजेपी ने स्मृति ईरानी को प्रत्याशी बनाया है. वहीं कांग्रेस से राहुल गांधी के नाम के कयास लगाए जा रहे हैं.