Lok Sabha Election 2024 के लिए उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर सभी की निगाहें हैं. जनता, उन सीटों पर भी नजर गड़ाए बैठी है जहां अभी मुख्य विपक्षी दल और सत्ता पक्ष ने कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है. इसी क्रम में एबीपी न्यूज़ सी वोटर के सर्वे में दावा किया गया है कि समाजवादी पार्टी को अपने गढ़ की भी कुछ सीटों पर कड़ी टक्कर का सामना करना पड़ सकता है.


सपा के लिए बदायूं, फिरोजाबाद, मैनपुरी, आजमगढ़, इटावा, कन्नौज, वो सीटें हैं जिन पर कोई न कोई यादव परिवार का करीबी या यादव परिवार से संबंधित शख्स खड़ा है. वहीं कुछ सीटों पर अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं.


आइए हम आपको उन सीटों के बारे में बताते हैं जो सपा का गढ़ मानी जाती हैं लेकिन इस चुनाव में उसे दोबारा हासिल करना अखिलेश यादव के लिए मुश्किल हो सकता है. सर्वे में दावा किया गया है कि  बदायूं में NDA जीत सकता है हालांकि लड़ाई करीबी हो सकती है.बदायूं में अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल सिंह यादव का बेटा आदित्य मैदान में है. वहीं फिरोजाबाद से अक्षय यादव मैदान में हैं. सर्वे में दावा किया गया है कि यह सीट NDA जीत सकती है लेकिन 1 फीसदी का अंतर परिणाम बदल सकता है. 


ABP C Voter Opinion Poll 2024: BJP के मिशन 80 में ये सात सीटें बनीं 'रोड़ा', क्या नहीं पूरा हो पाएगा पार्टी का सपना?


बात कन्नौज की करें तो अभी तक समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर प्रत्याशी नहीं उतारा है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा है कि अखिलेश खुद इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. सर्वे में दावा किया गया है कि इस सीट पर करीबी लड़ाई है और INDIA बाजी मार सकती है.


देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है . पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है . उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल . 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है . सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है . सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है .