ABP C Voter Opinion Poll 2024: Lok Sabha Election 2024 के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा. उससे पहले दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश की सात सीटें ऐसी हैं जहां भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन जीत सकता है लेकिन लड़ाई कांटे की होगी. इसमें कुछ सीटों पर अभी बीजेपी के ही सांसद हैं तो कुछ पर बसपा और सपा के नेता 2019 में चुनाव जीते थे.
अमरोहा- NDA अमरोहा से भारतीय जनता पार्टी ने कंवर सिंह तंवर को मौका दिया है. वहीं सपा-कांग्रेस की और बसपा के पूर्व नेता और मौजूदा सांसद दानिश अली मैदान में हैं. सर्वे में यह सीट एनडीए को मिलती दिख रही है हालांकि टक्कर कांटे की है.
धौरहरा-NDA धौरहरा से भातीय जनता पार्टी की रेखा वर्मा सांसद हैं. इस बार भी बीजेपी ने रेखा पर ही भरोसा जताया. वहीं सपा-कांग्रेस की ओर से आनंद भदौरिया मैदान में हैं. सर्वे में यह सीट बीजेपी नीत एनडीए को जाती दिख रही है लेकिन लड़ाई कांटे की होने के आसार हैं.
फिरोजाबाद-NDA फिरोजाबाद सीट पर फिलहाल सांसद भारतीय जनता पार्टी के नेता डॉक्टर चंद्र सेन जादौन हैं. हालांकि मौजूदा चुनाव में बीजेपी ने ठाकुर विश्वदीप सिंह पर भरोसा जाता है. वहीं सपा-कांग्रेस से अक्षय यादव कैंडिडेट हैं. सर्वे के अनुसार यह सीट बीजेपी को जा सकती है लेकिन लड़ाई टक्कर की हो सकती है.
जौनपुर-NDA जौनपुर से भारतीय जनता पार्टी ने मौजूदा सांसद कृपाशंकर सिंह को मैदान में उतारा है वहीं बसपा ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को उम्मीदवार बनाया है. वहीं सपा-कांग्रेस ने बाबू सिंह कुशवाहा को मैदान में उतारा है.सर्वे के अनुसार यह सीट बीजेपी जीत सकती है लेकिन राह आसान नहीं है.
मुरादाबाद-NDA मुरादाबाद सीट पर साल 2019 के चुनाव में सपा के एसटी हसन ने चुनाव जीता था. हालांकि इस बार सपा ने रुचि वीरा को प्रत्याशी बनाया है और कुँवर सर्वेश कुमार सिंह BJP के उम्मीदवार हैं. सर्वे के अनुसार बीजेपी सीट जीत सकती है लेकिन लड़ाई कांटे की होने के आसार हैं.
मुजफ्फरनगर-NDA मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर साल 2019 में संजीव बालियान ने जीत हासिल की थी. इस बार भी बीजेपी ने उन्हीं पर भरोसा जताया है वहीं सपा ने हरेंद्र मलिक को उम्मीदवार बनाया है. सर्वे के अनुसार बीजेपी यह सीट जीत सकती है लेकिन लड़ाई आसान नहीं होगी
संभल-NDA संभल सीट पर साल 2019 में सपा नेता शफीकुर्ररहमान बर्क ने जीत दर्ज की थी. इस बार भी सपा ने उन्हें ही प्रत्याशी बनाया था लेकिन उनके इंतकाल के बाद सपा ने उनके पोते जिया उर रहमान बर्क को उम्मीदवार बनाया है. दूसरी ओर बीजेपी की ओर से परमेश्वर लाल सैनी मैदान में हैं. सर्वे के अनुसार यह सीट बीजेपी जीत सकती है लेकिन लड़ाई आसान नहीं होगी.
देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है . पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है . उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल . 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है . सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है . सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है .