ABP C Voter Opinion Poll 2024: पूरब से पश्चिम तक यूपी की इन सात INDIA को बड़ी बढ़त, पूर्वांचल में BJP को लगेगा बड़ा झटका?
ABP C Voter Opinion Poll 2024: पूरब से पश्चिम तक यूपी की इन सात INDIA को बड़ी बढ़त, पूर्वांचल में BJP को लगेगा बड़ा झटका?
![ABP C Voter Opinion Poll 2024: पूरब से पश्चिम तक यूपी की इन सात INDIA को बड़ी बढ़त, पूर्वांचल में BJP को लगेगा बड़ा झटका? ABP C Voter Opinion Poll 2024 seven INDIA candidates of UP will get a big lead will BJP face a big blow in Poorvanchal ABP C Voter Opinion Poll 2024: पूरब से पश्चिम तक यूपी की इन सात INDIA को बड़ी बढ़त, पूर्वांचल में BJP को लगेगा बड़ा झटका?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/16/808ad58712bcc1c6d747873d2c64d82d1713277427833369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024 के लिए उत्तर प्रदेश का फाइनल सर्वे आ गया है. इस सर्वे में 7 सीटें ऐसी हैं जिसमें भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का इंडिया अलायंस जीत सकता है. हालांकि इसमें भी तीन सीटों पर क्लोज फाइट है.
कहते हैं कि दिल्ली का रास्ता लखनऊ से होकर जाता है. यानी यूपी की जनता जिस पार्टी पर मेहरबान होती है. उसके लिए दिल्ली की सत्ता तक पहुंचना आसान हो जाता है. जहां पिछले चुनाव में मायावती अखिलेश यादव के साथ थीं. लेकिन इस बार बहुजन समाज पार्टी का हाथी अकेला चल रहा है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने पिछला चुनाव अलग-अलग लड़ा था. लेकिन इस बार दोनों एक रथ पर सवार हैं.
मायावती के चैलेंजर के तौर पर पेश किए जा रहे चंद्रशेखर भी अखिलेश और राहुल के साथ हैं. मतलब ये कि विपक्षी खेमे का सियासी समीकरण बिल्कुल बदला हुआ है. लेकिन ये बदलाव क्या नतीजों पर असर डाल पाएगा ? पिछले चुनाव में बीएसपी के वोट समाजवादी पार्टी को ट्रांसफर नहीं हुए थे. क्या इस बार कांग्रेस के वोट. यूपी में बिग ब्रदर बनी समाजवादी पार्टी को ट्रांसफर हो पाएंगे? क्या समाजवादी पार्टी के वोटर. पंजे के निशान पर मुहर लगाने को तैयार हो जाएंगे? उत्तर प्रदेश की जनता इंडिया गठबंधन के वादे पर भरोसा जताएगी. या पिछले दो चुनाव की तरह एक बार फिर NDA पर प्यार बरसाएगी ? इन सभी सवालों के जवाब abp c voter के सर्वे में मिले हैं.
यहां देखें उन सीटों के बारे में जहां इंडिया अलायंस आगे हैं.
अंबेडकरनगर-INDIA जीत सकता है.
आजमगढ़-INDIA जीत सकता है.
गाजीपुर-INDIA (close)
घोसी-INDIA जीत सकता है.
कन्नौज-INDIA जीत सकता है.
मैनपुरी-INDIA जीत सकता है.
रामपुर-INDIA जीत सकता है.
देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है . पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है . उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल . 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है . सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है . सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है .
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)