लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड की पांच लोकसभा सीटों पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इतिहास दोहरा सकती है. यह दावा abp c voter ओपिनियन पोल में दावा किया गया है. सर्वे के मुताबिक राज्य की सभा पांच लोकसभा सीटों- टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल उधम सिंह नगर और हरिद्वार में कांग्रेस हार सकती है. यह सभी सीटें भारतीय जनता पार्टी के जीतने की संभावना व्यक्त की गई है. 


फाइनल ओपिनियन पोल  में दावा किया गया है कि उत्तराखंड की 5 सीटों पर  BJP को 60%, कांग्रेस को  33% और अन्य  7% वोट मिल सकते हैं. साल 2014 और साल 2019 के चुनाव में सभी पांच सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार जीते थे.


कौन कहां से उम्मीदवार?
बता दें अल्मोड़ा सीट से कांग्रेस ने प्रदीप टम्टा, बीजेपी ने अजय टम्टा और बसपा ने नारायण राम को उम्मीदवार बनाया है. वहीं गढ़वाल से कांग्रेस ने गणेश गोदियाल, बसपा से भीम सिंह बिष्ट और बीजेपी ने अनिल बलूनी को कैंडिडेट घोषित किया है.


हरिद्वार सीट से बसपा ने जमील अहमद, त्रिवेंद्र सिंह रावत को बीजेपी और वीरेंद्र रावत को कांग्रेस ने प्रत्याशी बनाया है. 


वहीं नैनीताल उधम सिंह नगर से बीजेपी ने अजय भट्ट, कांग्रेस ने प्रकाश जोशी और बसपा ने अख्तर अली को चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा टिहरी गढ़वाल सीट से बसपा ने नीम चंद, बीजेपी ने माला राज्य लक्ष्मी शाह और कांग्रेस ने जोत सिंह को प्रत्याशी बनाया है.


देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है . पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है . उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल . 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है . सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है . सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है .