ABP C Voter Opinion Poll 2024: यूपी की इन सीटों पर NDA और INDIA को चौंका सकते हैं रिजल्ट? सर्वे में बड़ा दावा
ABP C Voter Survey: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग से पहले एबीपी न्यूज ने यूपी की सभी 80 सीटों पर सर्वे किया है. जिसमें कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं.
Opinion Poll 2024: लोकसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग में अब दो दिनों का वक्त बचा हुआ है. बुधवार की शाम को पहले चरण का चुनाव प्रचार थम जाएगा. देश के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी हर पार्टी ने जनता को लुभाने की हर कोशिश की है. बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए के खिलाफ यूपी में भी इंडिया गठबंधन चुनाव लड़ रहा है. लेकिन सवाल यह है कि आखिर एनडीए के सामने इंडिया गठबंधन कितना मजबूत है.
दरअसल, लोगों के मन को समझने और जनता के मूड को जानने के लिए एबीपी न्यूज ने ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे के अनुसार राज्य की सात सीटों पर कांटे की टक्कर है. इन सीटों पर एनडीए और इंडिया गठबंधन के अलावा बीएसपी उम्मीदवार भी लड़ाई में है. इन सात सीटों में अमरोहा, फिरोजाबाद, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, जौनपुर, धौरहरा और संभल सीट शामिल है.
किस सीट पर कौन है उम्मीदवार
अगर देखा जाए तो अमरोहा सीट पर इंडिया गठबंधन से कांग्रेस के टिकट पर दानिश अली चुनाव लड़ रहे हैं. जबकि बीजेपी ने देवेंद्र नागपाल और बीएसपी डॉक्टर मुजाहिद हुसैन को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं फिरोजाबाद सीट पर इंडिया गठबंधन से सपा के उम्मीदवार अक्षय यादव चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं बीजेपी ने ठाकुर विश्वदीप सिंह और बीएसपी ने सतेंद्र जैन सौली को अपना उम्मीदवार बनाया है.
मुजफ्फरनगर सीट पर भी त्रिकोणिय लड़ाई की संभावना है, इस सीट पर इंडिया गठबंधन ने सपा के हरेंद्र मलिक, बीजेपी से संजीव बालियान और बीएसपी से दारा सिंह प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है. वहीं जौनपुर सीट से बीजेपी के कृपाशंकर सिंह, सपा ने बाबू सिंह कुशवाहा और बीएसपी ने धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
बीएसपी भी दे रही चुनौती
इसके अलावा धौरहरा सीट पर भी त्रिकोणिय लड़ाई की संभावना है, यहां सपा ने आनंद भदौरिया, बीजेपी ने रेखा वर्मा और बीएसपी ने श्याम किशोर अवस्थी को उम्मीदवार बनाया है. जबकि संभल से सपा ने जियाउर्रहमान बर्क, बीजेपी ने परमेश्वर लाल सैनी और बीएसपी ने शौलत अली को अपना उम्मीदवार बनाया है. इन सभी सीटों पर सर्वे की मानें तो इंडिया गठबंधन और एनडीए के साथ बीएसपी के बीच जबरदस्त टक्कर है.
जरूरी सूचना- देश में लोकसभा का चुनाव प्रचार चरम पर है. पहले फेज के लिए चुनाव का प्रचार 17 अप्रैल को खत्म हो रहा है. उससे पहले abp न्यूज़ के लिए सी वोटर ने किया है देश का फाइनल ओपिनियन पोल. 11 मार्च से 12 अप्रैल तक किए गए इस सर्वे में 57 हजार 566 लोगों की राय ली गई है. सर्वे सभी 543 सीटों पर किया गया है. सर्वे में मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.