Lok Sabha Election 2024: बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने लखनऊ में हुई पार्टी की बैठक में अपने भतीजे आकाश आनंद को बसपा का नेतृत्व करने के लिए अपना उत्तराधिकारी घोषित किया था. इस बैठक में मायावती ने साफ कर दिया है था कि वह उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की कमान संभालती रहेंगी, हालांकि आकाश आनंद अन्य राज्यों के संबंध में फैसले लेंगे. इसी बीच अब एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने एक ओपिनियन पोल किया है, जिसमें लोगों से पूछा गया है कि क्या बीएसपी में मायावती की विरासत को भतीजे आकाश बढ़ा पाएंगे या नहीं.
इस ओपिनियन पोल के हिसाब से तो मायावती का फैसला गलत साबित होता दिख रहा है. क्योंकि जहा 22 फीसद लोगों ने हां कहा है तो वहीं 57 फीसद लोगों का मानना है कि बीएसपी में मायावती की विरासत को भतीजे आकाश नहीं बढ़ा पाएंगे. इसके साथ ही 21 फीसद लोगों ने पता नहीं का जवाब दिया है. आकाश आनंद की राजनीति में एंट्री साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान हुई थी. आकाश आनंद की पढ़ाई लंदन में हुई है और उन्होंने लंदन से MBA किया है.
बीएसपी में मायावती की विरासत को भतीजे आकाश बढ़ा पाएंगे ?
हां-22%
नहीं-57%
पता नहीं-21%
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मायावती ने भी अपनी पार्टी को साफ निर्देश दिया है कि वह जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दें. वहीं अब देखना ये है कि लोकसभा चुनाव में मायवती की बसपा का क्या प्रदर्शन रहेगा. बता दें साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा महागठबंधन के तहत चुनावी मैदान में थी और इस चुनाव में बसपा, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल एक साथ थे. इस चुनाव में बसपा ने दस सीटों पर जीत दर्ज की थी. वहीं अब बसपा ने साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अकेले ही मैदान में उतरने का फैसला किया है.
नोट- इस सर्वे में 13 हजार 115 लोगों से बात की गई है, यह सर्वे 15 से 21 दिसंबर के बीच किया गया है. सभी 543 लोकसभा सीटों पर सर्वे हुआ है.
मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5% है.