Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले हुए पांच राज्यों के हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने हिंदी पट्टी के तीन राज्यों में जीत दर्ज की थी. इस चुनाव को लोकसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा गया. वहीं अब लोकसभा चुनाव के लिए यूपी की 80 सीटों पर भी बीजेपी मिशन-80 के तहत काम कर रही है और पार्टी इन सीटों पर जीत दर्ज करना चाहती है. इसी बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी-वोटर ने एक ओपिनियन पोल किया है, जिसमें लोगों से कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ने पर बात की गई है.


इस सर्वे के नतीजों में को देखें तो 50% लोग राहुल-प्रियंका को यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए के पक्ष में हैं. इसके अलावा 33% ने कहा है कि यूपी राहुल-प्रियंका को लोकसभा चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. वहीं 17% लोगों को इस बारे में पता नहीं है.




राहुल-प्रियंका को यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहिए ?
हां -50%
नहीं- 33%
पता नहीं- 17%


बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी साल 2019 के लोकसभा चुनाव में यूपी की अमेठी से चुनाव लड़े थे. इस सीट पर उन्हें केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव हराया था. अमेठी सीट कांग्रेस का गढ़ मानी जाती थी लेकिन बीजेपी ने यहां जीत दर्ज कि कांग्रेस के इस तिलिस्म को तोड़ दिया था. वहीं अब फिर से कांग्रेस नेता चाहते हैं कि राहुल और प्रियंका यूपी से ही चुनाव लड़ें. इसके साथ ही प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की कई बार खबरें सामने आई हैं. हालांकि राहुल-प्रियंका के यूपी से चुनाव लड़ने को लेकर कांग्रेस की तरफ से कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. 


नोट- इस सर्वे में 13 हजार 115 लोगों से बात की गई है, यह सर्वे 15 से 21 दिसंबर के बीच किया गया है. सभी 543 लोकसभा सीटों पर सर्वे हुआ है. मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


ABP C Voter Opinion Poll: मोहन यादव को CM बनाने से UP-बिहार में BJP को होगा फायदा? सर्वे ने चौंका डाला